Ram Mandir Pran Pratishtha: श्रीराम के स्वागत में हजारों क्विंटल फूलों से सजी अयोध्या, भक्तिमय माहौल में चाक-चौबंद सुरक्षा

22 जनवरी को यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है। अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। अवधपुरी में उत्सव सा माहौल है। फूलों से सजी अयोध्या में जन्मभूमि पथ से लेकर राम पथ, भक्ति पथ और धर्म पथ की अलौकिक आभा देखते ही बन रही है।

शाम के वक्त भव्य दीपोत्सव की तैयारी

रामनगरी में सांस्कृतिक नृत्य और वादन के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर राज्य के साथ ही देशभर की परंपराओं व कला का समागम हो रहा है। हर ओर राम भजन सुनने को मिल रहे हैं। वहीं, शाम के समय भव्य दीपोत्सव की तैयारी है। यह देख ऐसा लग रहा है जैसे श्रीराम के अभिनंदन के लिए पूरा स्वर्ग ही आज धरती पर उतर आया है। जन्मभूमि स्थान से अलग-अलग तरह के फूलों से सजावट की गई है। वहीं, जन्मभूमि पथ, राम पथ, धर्म पथ और लता चौक पर भी सजावट की गई है।

Also Read: Ram Mandir Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी ने लिया सुरक्षा का जायजा, रामभक्तों से दर्शन के लिए संयम बरतने की अपील

राम की पैड़ी में सरयू आरती के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ लेजर शो धार्मिक अलख जगा रही है। अयोध्या धाम का ऐसा कोई स्थान नहीं जो फूलों से या एलईडी लाइटिंग से रौशन न किया गया हो। यही नहीं, अयोध्या आने वाले विभिन्न हाईवे भी फूलों और लाइट से सजाए गए हैं।

राममंदिर को फूलों और विशेष रोशनी से सजाया गया

राम मंदिर ट्रस्‍ट ने 44 सेकेंड के एक वीडियो में राममंदिर की सजावट की एक झलक दिखाई है। इस भव्‍य आयोजन के लिए राम मंदिर को फूलों और विशेष रोशनी से सजाया गया है। मंदिर में कई तरह के ऐसे फूल लगाए गए हैं, जो सर्दी के मौसम में ये फूल अपेक्षाकृत लम्‍बे समय तक ताजा रहते हैं।

फूलों की सुगंध और इनकी खूबसूरती के साथ मंदिर और दिव्‍य और सुंदर दिख रहा है। कई टीमों ने मिलकर मंदिर के अंदर और बाहर की सजावट को ये शानदार रूप दिया है। बाहर की ओर रोशनी और सजावट पारंपरिक रूप से की गई है। इससे मंदिर के अलंकृत तत्‍व उजागर हो रहे हैं। मंदिर के अंदर हल्‍की रोशनी इसके वास्‍तुशिल्‍प का दीदार करा रही है।

शानदार लाइटिंग में राम मंदिर अत्‍यंत मनोरम दिख रहा है। राम मंदिर के मुख्‍य द्वार की अलग-अलग फूलों से की गई सज्जा देखते ही बनती है। यहां गेंदे के फूलों से स्‍वागत में एक नोट भी लिखा है- ‘प्राण प्रतिष्‍ठा महोत्‍सव में आए हुए सभी भक्‍तों का श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट स्‍वागत करता है।’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )