Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती की अहम बैठक, संगठित होकर काम करने का दिया निर्देश

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक (Meeting) बुलाई। इस बैठक में प्रमुख रूप से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सभी राज्य स्तरीय पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष मौजद रहे। इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हम चुनाव में किसी भी पार्टी से कोई भी गठबंधन या समझौता नहीं करेंगे। हम बार-बार दूसरी पार्टियों से धोखा खा चुके हैं। इसलिए एक बार फिर से गठबंधन करना होशियारी की बात नहीं है।

गठबंधन के कड़वे अनुभवों से टूटता है कार्यकर्ताओं का मनोबल

बसपा चीफ मायावती ने कहा कि गठबंधन के इस तरह के कड़वे अनुभवों से कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है और मिशन कमजोर होता है। ऐसे में बसपा लोकसभा चुनाव 2024 अकेले ही लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हर तरह की अफवाहों के अलावा विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दंड, भेद आदि हथकंडों से दूर रहकर पार्टी के दिशा-निर्देशों को पूरा करने के लिए संगठित होकर काम करें।

मायावती ने कहा कि सभी लोग संगठित होकर तन, मन और धन से इस ध्येय के साथ लगे रहें कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अधूरा मिशन बहुजन समाज पार्टी पूरा करेगी, जिसमें सर्वसमाज का हित सुरक्षित है। बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो संवैधानिक आदर्शों व मूल्यों के आधार पर चलने वाली पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। बसपा सभी धर्मों व उनके धार्मिक स्थलों का पूरा आदर-सम्मान करके सभी के साथ न्याय का व्यवहार करते हुये सभी के जान-माल व इज्जत-आबरू की सुरक्षा की ऐसी गारंटी सुनिश्चित करती है।

Also Read: UP: स्वामी प्रसाद मौर्य ने कारसेवकों पर गोली चलवाने को बताया ‘सही फैसला’, बोले- मुलायम सिंह ने निभाया कर्तव्य

बैठक के दौरान बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी के जनाधार को सर्वसमाज में बढ़ाने और पार्टी संगठन की मजबूती की बात कही। साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों व उम्मीदवारों के चयन के संबंध में समीक्षा व नए दिशा-निर्देश दिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )