मस्जिद निर्माण के भी समर्थन में उतरा राम जन्म भूमि न्यास

रामजन्म भूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी सांसद राम विलास वेदांती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की समस्या का समाधान हो चुका है. 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इसकी रूप रेखा तैयार हो चुकी है. उन्होंने साफ कहा कि कोर्ट का फैसला अगर समय से आ जाएगा तो भी मंदिर का निर्माण कार्य होगा और नहीं आएगा तो भी यहां मंदिर बनेगा.

 

 

राम विलास वेदांती ने मस्जिद बनाने के पक्ष में भी बात कही. उन्होंने कहा लखनऊ में दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद बनाई जायेगी. लेकिन यह किसी लुटेरे, भगोड़े और जल्लाद शासक के नाम पर नहीं बल्कि अल्लाह और इस्लाम के नाम पर बनाई जाएगी. इस पर दोनों समुदाय के लोगों में सहमति बन चुकी है.

 

Also Read: शिवपाल के ऑफर से धर्मसंकट में मुलायम

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )