रामपुर: BJP सांसद घनश्याम लोधी से CM योगी ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं, जांच के लिए बनाई 10 सदस्यीय टीम

उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) जनपद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद घनश्याम सिंह लोधी (BJP MP Ghanshyam Singh Lodhi) को बार-बार धमकी मिलने का मामला अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) तक पहुंच गया है। सीएम योगी ने बीजेपी सांसद से कहा है कि कोई चिंता की बात नहीं है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जो भी इस तरह की हरकत करेगा पकड़ा जाएगा।

 बीजेपी सांसद की बढ़ाई गई सुरक्षा

दरअसल, सांसद घनश्याम सिंह लोधी को लश्कर-ए-खालसा के नाम पर धमकी भरे संदेश भेजे जा रहे हैं। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत एसपी से की थी। इसके बाद सिविल लाइंस कोतवाली में धमकी भरे संदेश भेजने वाले संदीप सिंह के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई थी। बार-बार धमकी भरे संदेश मिलने के बाद सांसद की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

पुलिस की सर्विलांस टीम के साथ-साथ खुफिया एजेंसिया भी इस मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक उड़ीसा के नंबर से सांसद को धमकी दी जा रही है। पुलिस का ऐसा मानना है कि सांसद को धमकी विदेश से दी जा रही है।

डीआईजी ने गठित की 10 सदस्यीय टीम

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी शलभ माथुर ने दस सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है। उनका कहना है कि मामले में अभी कोई खास सबूत हाथ नहीं लग सका है। मगर गठित टीम अन्य राज्यों से भी संपर्क कर सकती है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को कुछ गोपनीय जरूरी टिप्स भी दिए गए हैं।

Also Read: UP: अखिलेश यादव का BJP सरकार पर हमला, बोले- दलितों-पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को नहीं मिल रहा आरक्षण का लाभ

उन्होंने बताया कि इसके लिए सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। जिसमें रणनीति के तहत सभी कुछ तय हो चुका है। टीम को उनकी जिम्मेदारी बता दी गई है। इसके साथ ही केस से जुड़े अहम पहलुओं पर भी चर्चा की गई है। रामपुर पुलिस ने नंबर का आईपी एड्रेस ट्रैक कर लिया है।

बता दें कि सांसद को धमकी भरे संदेश भेजने वाले ने फिर उसी नंबर से रविवार रात वाट्सएप किया है। वाट्सएप पर भेजे गए संदेश में उसने कहा कि पुलिस कितनी भी कोशिश कर ले, वह उस तक नहीं पहुंच सकती है। क्योंकि उसका नेटवर्क काफी बड़ा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )