आगरा में बेटे ने कड़कड़ाती ठंड में बुजुर्ग मां को घर से निकाला, फिर पुलिस ने किया ऐसा काम की जमकर हो रही प्रशंसा

उत्तर प्रदेश में आगरा पुलिस (Agra Police) की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा की जा रही है। पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत लेकर पहुंची एक बुजुर्ग मां ने बताया कि ठंड के मौसम में उनके बेटे ने घर से निकाल दिया है। इसके बाद कमिश्नर ने तत्काल थाना प्रभारी को उस बुजुर्ग मां के साथ घर भेजा और घर का ताला खुलवाकर फिर से घर में जगह दिलाई।

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला थाना नाई की मंडी क्षेत्र का है। यहां रहने वाली 80 वर्षीय एक बुजुर्ग मां पुलिस कमिश्नर के पास शिकायती पत्र लेकर पहुंची। बुजुर्ग मां को उनके बेटे ने ठंड के मौसम में घर से निकाल दिया था और ताला लगा दिया था। जब बुजुर्ग मां ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह से की तो उन्होंने तत्काल थाना नाई की मंडी प्रभारी को बुलाया।

इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने बुजुर्ग मां को एसएचओ के साथ उन्हीं की गाड़ी में बैठाकर घर भेजा। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर थाा पुलिस ने घर का ताला खुलवाकर बुजुर्ग मां को फिर से घर में जगह दिलाई। इसके साथ ही बेटे को इस शर्मनाक हरकत के लिए हिदायत भी दी गई। इस दौरान मां ने बेटे पर कार्रवाई करने से पुलिस को मना कर दिया।

Also Read: ललितपुर के दारोगा का ऑडियो वायरल, बोले- सबसे ज्यादा माद@#$ होते हैं ब्राह्मण, SP ने किया सस्पेंड, लोग बोले- सिर चढ़कर बोल रहा आरक्षण

पुलिस कमिश्नर के इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है। बुजुर्ग मां को दोबारा घर में जगह दिलाने के लिए आगरा पुलिस की सोशल मीडिया यूजर्स तारीफ कर रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )