Home Crime रामपुर: सपा सांसद नदवी के करीबी साजिद अली पर नाबालिग से रेप...

रामपुर: सपा सांसद नदवी के करीबी साजिद अली पर नाबालिग से रेप व अपहरण का आरोप, एसपी ने रखा 25 हजार का इनाम

मुरादाबाद के एबीएम हॉस्पिटल संचालक शाहनवाज के नर्स के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद रामपुर (Rampur) में भी ऐसा ही प्रकरण सामने आया है। ग्रीन सिटी अस्पताल के संचालक साजिद अली (Sajid Ali) ने अपने साथी की मदद से किशोरी का अपहरण कर चार दिन तक उसके साथ दुष्कर्म (Rape) किया। इस मामले में किशोरी के पिता ने पहले दूसरे आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन किशोरी के बरामद होने पर कहानी दूसरी निकली। एसपी विद्या सागर मिश्रा ने संचालक की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।

मुदस्सर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साजिद पीस पार्टी से स्वार से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका है और समाजवादी पार्टी के सांसद नदवी का करीबी बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार, स्वार क्षेत्र की नाबालिग लड़की 31 अगस्त की रात अचानक गायब हो गई थी। आरोप था कि गांव के ही रहने वाले मंसूर और उस्मान अली कार से उसका अपहरण कर ले गए। मामले में पुलिस ने 5 सितंबर को एक कार से किशोरी को बरामद कर लिया। साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया। किशोरी ने एफआईआर में नामजद लोगों को निर्दोष बताया।

Also Read: गोंडा: मोबाइल दिलाने के बहाने कार में बैठाया, फिर आरिफ और रिजवान ने दलित किशोरी से किया गैंगरेप

किशोरी ने बताया कि साजिद ने अपने साथी मुदस्सर के साथ उसे यूपीएससी की कोचिंग कराने के बहाने बुलाया था। इसके बाद उसका अपहरण कर लिया और उसे कई स्थानों पर रखकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमे में ग्रीन सिटी अस्पताल के संचालक साजिद अली और मुदस्सर का नाम शामिल कर लिया। मुदस्सर को गिरफ्तार कर लिया।

साजिद पर लगाए गंभीर आरोप

किशोरी ने पुलिस को बताया कि साजिद ने उसे अपनी झूठी बातों में फंसाया। कहा कि यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर में प्रवेश कराएगा। वह स्वार से अपनी कार में उसे उत्तराखंड के रामनगर ले गया। वहां एक रिसोर्ट में तीन दिन रखा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद उसे हल्द्वानी लेकर आ गया। वहां से रामपुर ले आया। यहां ओपल होटल के पास छोड़ दिया।

Also Read: अयोध्या: रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे सपा सांसद अवधेश प्रसाद उल्टे पांव लौटे, परिजनों ने पूछा- अंधेरे में क्यों आए

यहां से उसका एक अन्य साथी मुदस्सर उसे गाड़ी से लेकर बरेली की ओर जाने लगा। रास्ते में मुदस्सर लघुशंका के लिए नीचे उतरा था। इसी दौरान किशोरी ने अपने पिता को फोन कर लोकेशन बताई, जिसके बाद पुलिस ने मुदस्सर को पकड़ लिया। पीड़ित ने बताया कि अस्पताल संचालक ने रामनगर में फर्जी आईडी से रूम बुक कराया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange