रामपुर में CM योगी ने इशारों-इशारों में आजम खान पर साधा निशाना, बोले- जमीन कब्जाने के लिए किया रामपुरी चाकू का इस्तेमाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंगलवार को रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के समर्थन में जनसभा करने बिलासपुर पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हस्तशिल्प कला रामपुर (Rampur) की पहचान है, लेकिन कुछ मतलबी लोगों ने इस पहचान को नष्ट करने का काम किया है। भाजपा ने इसे फिर से पहचान दिलाई है और यहां की हस्तशिल्प कला के साथ यहां के इतिहास को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाया है।

इस दौरान इशारों ही इशारों में सपा विधायक आजम खान पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों ने रामपुर के चाकू का दुरुपयोग किया है। यहां के गरीबों की जमीन पर कब्जा करने के लिए रामपुर के चाकू का प्रयोग किया गया। दलितों का उत्पीड़न करने के लिए किया गया। जब से चाकू डबल इंजन की सरकार के हाथ में आया है, तब से व्यापारी की सुरक्षा हो रही है। गरीबों का हित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन फ्री में मिल रही है। गरीबों को राशन फ्री मिल रहा है। उन्होंने आजम खां पर निशाना साधते हुए कहा कि रस्सी जल गई, लेकिन ऐठन नहीं गई। हम फिर भी भेदभाव नहीं करते। कोरोना काल में जो बाहर थे उनका भी फ्री में इलाज कराया। जो जेल में थे, उनका भी फ्री में इलाज कराया। फ्री में इलाज नहीं कराते तो….।

Also Read: योगी सरकार के आह्वान पर पौराणिक नदियों को मिल रह नया जीवन

वहीं, केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष योजना को लेकर युवाओं को बहकाने का काम कर रहा है। अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए जो भी नुकसान हुआ है वह सब उपद्रवियों से वसूला जाएगा। इसके लिए उपद्रवियों की पहचान कराने का काम चल रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )