International Yoga Day : प्रयागराज में 18 नावों पर सवार होकर जल पुलिस के जवानों ने किया योग

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) है. योग एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से आप खुद का हमेशा स्वस्थ रख सकते हैं. आज के इस दिन को प्रयागराज जिले की जल पुलिस ने बेहद ही यादगार बना दिया. दरअसल, आज यानी कि, आंठवें योग दिवस के दिन गंगा, यमुना और अदृश्य सरवस्ती नदी के संगम में 18 नावों पर सवार जल पुलिस के जवानों ने योग के जरिए निरोग रहने का संदेश दिया. इस दौरान नावों को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था. जोकि आकर्षक का केंद्र बना रहा.

25 जवानों ने दिया संदेश

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज जिले के जल पुलिस प्रभारी कड़ेदीन यादव ने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. जोकि आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाया जा रहा है. इसको देखते हुए जल में भी इस कार्यक्रम को मनाने की योजना को अमल किया गया. क्योंकि जल जीवन के लिए महत्वपूर्ण है. इसी के चलते जल में योग के साथ शरीर को निरोग रखने का संदेश जल पुलिस के 25 जवानों ने दिया.

बोट पर योग करता जल पुलिस का जवान।

लोगों को दिया गया संदेश

जल पुलिस प्रभारी ने बताया कि जवानों ने (शपथ), नियम (आचरण-अनुशासन), आसन (मुद्राएं), प्राणायाम (श्वास नियंत्रण), प्रत्याहार (इंद्रियों का नियंत्रण), धारण (एकाग्रता), ध्यान (मेडिटेशन) और समाधि (परमानंद या अंतिम मुक्ति) जैसे योग कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया. इस दौरान नदी के अंदर बोट को तिरंगे रंग के गुब्बारों से सजाया गया. साथ ही आजादी के 75 वर्ष की वर्षगांठ मनाने का लोगो का आकार दिया गया.

Also Read: मेरठ: नवविवाहिता को जबरन उठाकर ले गए मो. नूरू और आसिफ, फिर बुलंदशहर की मस्जिद में धर्मांतरण का प्रयास

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )