कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ब्राह्मण समाज के एक कार्यक्रम में उन्होंने ‘ब्राह्मण’ कार्ड खेलते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो ब्राह्मणों को 10 फ़ीसदी आरक्षण दिया जायेगा यही नहीं ‘ब्राह्मण कल्याण बोर्ड’ का गठन किया जाएगा जिसका अध्यक्ष किसी नामी ब्राह्मण को बनाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस वो दल है जिसके खून में ब्राह्मण समाज का डीएनए है. देश में कई ब्राह्मण तंगहाली से गुजर रहे हैं. इसके साथ ही सुजेवाला ने मोदी सरकार पर ब्राह्मणों को ठगने का आरोप लगाया है.
बता दें कि जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे एक सहयोगी ने पूछा था कि ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन राहुल गांधी की तस्वीर के साथ और कांग्रेस पार्टी के झंडे व तिरंगे को लेकर क्यों किया जा रहा है? तब मैंने उससे कहा था कि इसका जवाब में एक दिन मंच पर दूंगा. ‘उन्होंने कहा, आजादी की पहली लड़ाई की शुरुआत मंगल पांडे ने की थी. राम प्रसाद बिस्मिल, मदन मोहन मालविया, बाल गंगाधर तिलक, चंद्रशेखर आजाद, पंडित मोतिलाल नेहरू और पंडित जवाहर लाल नेहरू कौन थे. ये सब ब्राह्मण ही तो थे.
Also Read: ‘राम’नामी पटका ओढ़ मंदिर पहुंचे अखिलेश, बोले- ‘मंदिर वहीँ बनायेंगे’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )