मानसरोवर यात्रा के दौरन ‘नॉन वेज’ विवाद में फंसे राहुल, वेटर ने कहा ‘खाया’, रेस्टोरेंट ने कहा ‘नहीं खाया’

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब एक नए विवाद में फंस गए हैं. नेपाली मीडिया में खबर उछली कि राहुल गांधी ने काठमांडू के रेस्टोरेंट में ‘नॉन वेज’ खाया.

 

वेटर ने कही नॉन वेज खान की बात

एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक रेस्टोरेंट के वेटर ने बयान में कहा है कि राहुल गांधी रेस्टोरेंट में आए थे और उन्होंने नॉन वेज ऑर्डर किया. नेपाली अख़बार में भी इस बात को लेकर खूब ख़बर छपी.

 

इस खबर के तूल पकड़ते ही रेस्टोरेंट के तरफ से सफाई दी गई कि राहुल गांधी ने कोई नॉन वेज खान ऑर्डर नहीं किया था. रेस्टोरेंट ने फेसबुक के जरिए बताया कि राहुल गांधी ने नॉन वेज खाना नहीं खाया था. राहुल गांधी के खान को लेकर मीडिया की तरफ से काफी कुछ पूछताछ की जा रही है. हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि राहुल गांधी ने मेन्यू में से शुद्ध शाकाहारी खाना ऑर्ड किया था.

 

कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर आरोप

वहीं कांग्रेस ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे बीजेपी का एजेंडा बताया. कांग्रेस ने कहा जब खुद रेस्टोरेंट ने ही इस मामले में बयान देकर सब कुछ साफ कर दिया तो है तो विवाद की कोई बात ही नहीं है. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा में अडंगे लगाना चाहती है. ये देव और दानवो की लड़ाई है. मानसरोवर यात्रा पर गए राहुल गांधी 30 अगस्त को काठमांडु पहंचे थे. उनकी ये यात्रा 12 दिन चलेगी.

 

Also Read: Video: शर्मनाक! राष्ट्रगान के दौरान हंसी-ठिठोली करते रहे राहुल गाँधी, सचिन पायलट और अशोक

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )