रणवीर सिंह फोटो शेयर कर शादी, मुंडन, बर्थडे पार्टी के लिए दिया विज्ञापन, दीपिका बोलीं- बुकिंग के लिए संपर्क करें…

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के डैशिंग एक्टर रणवीर सिंह अक्सर अपने वीडियो और फोटो से सोशल मीडिया पर तहलका मचा देते हैं. सोशल मीडिया पर इनका लुक के चर्चे अक्सर होते रहते हैं. इन दिनों भी रणवीर ने ऐसा ही कुछ मजेदार लुक शेयर किया है, जिसमें रणवीर सिंह ने एक फोटो को शेयर करते हुए बहुत शानदार कैप्शन भी लिखा है, फोटो को शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा, ‘शादी का सीजन आ चुका है. मनोरंजन के लिए जरूर बुलाएं. इवेंट्स, शादी, जन्मदिन पार्टी और मुंडन के लिए उपलब्ध हूं.’ रणवीर सिंह की इस फोटो पर खुद दीपिका पादुकोण ने भी जबरदस्त रिएक्शन दिया है. यहां तक कि इस फोटो के बाद वह रणवीर सिंह की मैनेजर तक बन गई हैं. दीपिका पादुकोण के अलावा कई बॉलीवुड कलाकार भी खुद को रणवीर सिंह की फोटो पर कमेंट करने से नहीं रोक पाए.


एक्टर रणवीर सिंह की इस फोटो पर कमेंट करते हुए दीपिका पादुकोण ने लिखा, ‘बुकिंग के लिए दीपिका पादुकोण से संपर्क करें.’ वहीं, एकता कपूर ने रणवीर की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘दूल्हा चाहिए, कौन है आपकी मैनेजर? हम संपर्क करेंगे.’ रणवीर सिंह की इस फोटो को देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है. अर्जुन कपूर ने उनकी फोटो पर कमेंट किया है. फोटो में रणवीर सिंह ब्लू शेरवानी में नजर आ रहे हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब रणवीर सिंह ने अपने अंदाज से लोगों को खूब हंसाया हो.


https://www.instagram.com/p/B4PusxrBVih/

https://www.instagram.com/p/B2oz8t7hOvT/

Related image

Related image

Also Read:नोरा फतेही ने कनाडा में हिंदी बोलकर मचाई धूम, मजेदार वीडियो हुआ वायरल


रणवीर सिंह के आगामी फिल्मों की बात करें तो रणवीर सिंह इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ’83’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग समाप्त हो चुकी है, जिसकी ख़ुशी में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 83 की टीम के साथ पार्टी भी की थी. खास बात यह है कि शादी के बाद पहली बार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस फिल्म के जरिए साथ नजर आएंगे. 83 में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का किरदार निभाएंगे. इसके अलावा रणवीर सिंह जल्द ही संजय लीला भंसाली की ‘बैजू बावरा’ में भी नजर आने वाले हैं.


Also Read: चोरी के मामले में बुरी फंसी सनी लियोनी, विवाद बढ़ते ही मांगी माफी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )