रणबीर कपूर की बहन पर लगा चोरी का आरोप, मांगनी पड़ी माफी

बॉलीवुड: कपूर खानदान की बेटी, रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं, लेकिन इस वक़्त वह बहुत बुरे हालत से झूझ रही हैं, ऐसे में पूरा कपूर परिवार उनका सहयोग कर रहा है. रिद्धिमा कपूर ने कभी फिल्मों में काम नहीं किया लेकिन वो किसी सेलिब्रिटी से कम भी नहीं है. अपने दम पर अपनी ज्वैलरी ब्रांड चलाने वाली रिद्धिमा एक मामले में फंस गई है और इस पर उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी है.

 

बता दें कि ये पूरा मामला एक इयरिंग की डिजाइन को लेकर हुआ है और हाल ही में रिद्धिमा ने एक फेस्टिव कलेक्शन में अपने इयरिंग की डिजाइन को लॉन्च किया था. इसके बाद उसी इयरिंग की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही डाइट सब्य ने रिद्धिमा पर चोरी का आरोप लगाया है. डाइट सब्य का कहना है कि रिद्धिमा जिस डिजाइन को अपना कह रही हैं वो कोकीची मिकीमोटो की डिजाइन है.

 

 

https://www.instagram.com/p/BqnEK63B4NU/?utm_source=ig_embed

 

डाइट सब्य के इस पोस्ट के बाद से रिद्धिमा कपूर लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही थीं. मामले को बढ़ता देखकर रिद्धिमा कपूर ने खुद इंस्टाग्राम पर माफी मांगी और लिखा,”डियर इंस्टा फैमिली,रिद्धिमा ज्वैलरी किसी भी प्रकार से चोरी का समर्थन नहीं करता. हम माफी मांगते हैं कि हाल ही में शेयर की गई फोटो का हमने पर्ल की ज्वैलरी में ओरिजनल को क्रेडिट नहीं दिया. हम लोग हमेशा क्रिएटिविटी का सम्मान करते हैं.”

 

रिद्धिमा कपूर एक फेमस ज्वैलरी डिजाइनर हैं और उन्होंने साल 2006 में दिल्ली के बिजनेसमैन भरत साहनी से शादी कर ली थी. रिद्धिमा और भरत की मुलाकात लंदन में हुई थी. जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला ले लिया था. दोनों कपल की एक बेटी भी है और उसका नाम समायरा साहनी है. रिद्धिमा अपने परिवार के साथ स्पॉट होती रहती हैं और अभी हाल ही में पूरी फैमिली के साथ एक डिनर डेट पर रिद्धिमा दिखाई दी थी और इस दौरान एक्ट्रेस अालिया भट्ट भी मौजूद थीं. आलिया और रिद्धिमा अच्छी दोस्त हैं.

 

Also Read: #Metoo Moment: तनुश्री दत्ता मामले को लेकर डेज़ी शाह को मिला पुलिस का समन

 

डाइट सब्य के इस पोस्ट के बाद से रिद्धिमा कपूर लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही थीं. मामले को बढ़ता देखकर रिद्धिमा कपूर ने खुद इंस्टाग्राम पर माफी मांगी और लिखा,”डियर इंस्टा फैमिली,रिद्धिमा ज्वैलरी किसी भी प्रकार से चोरी का समर्थन नहीं करता. हम माफी मांगते हैं कि हाल ही शेयर की गई फोटो का हमने पर्ल की ज्वैलरी में ओरिजनल को क्रेडिट नहीं दिया. हम लोग हमेशा क्रिएटिविटी का सम्मान करते हैं.”

 

Also Read: दीपिका से शादी के बाद दिखा रणवीर का ‘असली रूप’ देखिये वायरल तस्वीरें और वीडियो

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )