यूपी की राजधानी लखनऊ से अच्छी खबर आ रही हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सभी गरीब व बेघर लोगों का राशन कार्ड (Ration Card for Poor and Homeless People in UP) बनाया जायेगा. इसको लेकर राज्य के कई जिलों में तैयारी शुरू कर दी गई हैं. जल्द से जल्द इन लोगों का राशन कार्ड बनकर तैयारी होगा.
बता दें कि बीते दिनों सरकार ने आदेश दिया था की कूड़ा कचरा बीनने वाले और बेघर लोगों के लिए भी आधार कार्ड मुहैया कराया जायेगा. इसके साथ लोगों को राशन कार्ड बनाया जायेगा ताकि इन्हे आसानी से राशन मिल सके. फ्री राशन योजना का लाभ देने के लिए अब कूड़ा कचरा बीनने और झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों का भी राशन कार्ड बनाने की तैयारी है. इसके तहत अलीगढ़ जिले में ऐसे लोगों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया हैं.
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऐसे लोग रहते हैं जिनका अपना कोई आवास नहीं है तथा कूड़ा कचरा बीनने और झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं. ऐसे लोग राशन कार्ड नहीं होने के कारण फ्री राशन का लाभ नहीं उठा पाते हैं. इसलिए अब इन लोगों को जल्द से जल्द राशन कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि इन्हे भी हर महीने फ्री राशन मिल सके.

















































