UP में 26 हजार पदों पर सिपाहियों की होने जा रही भर्ती, जानें कब आ रहा नोटिफिकेशन ?

 

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान युवाओं के रोजगार पर विशेष रूप से ध्यान दे रही है। इसी क्रम में 26 हजार से अधिक कांस्टेबल और 172 फायरमैन पदों पर भर्ती की तैयारी अब शुरू कर दी गई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस भर्ती परीक्षा के आयोजन के लिए कंपनियों से टेंडर मांगे हैं। उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा एजेंसी का चयन जल्द ही कर लिया जाएगा। ऐसे में आरक्षी बनने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स को अपनी कमर कस लेनी चाहिए।

वेबसाइट पर रखें नजर

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश राज्य के पुलिस विभाग द्वारा लंबे समय से इस भर्ती के आयोजन की तैयारी की जा रही है। अब जैसे ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी, वैसे ही पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इस संबंध में अभी तक बोर्ड ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। ऐसे में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर नजर बनाए रखना चाहिए।

कब होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का नोटिफिकेशन जून में जारी होगा। हालांकि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

क्या मांगी जाएगी योग्यता

सिपाही भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए। जबकि फायरमैन पदों पर आवेदन हेतु 12वीं पास और उसके साथ-साथ जरूरी पात्रता होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

Also Read : फर्रुखाबाद : जमीनी रंजिश में युवक की गला रेत कर हत्या, मां-बाप को भी मारी गोली

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )