बिज़नेस: देश में नोटबंदी के बाद से भारतीय रिजर्व बैंक ने लगभग सभी नोट के फीचर में बदलवा किए हैं. इसी कड़ी में आरबीआई 20 रुपए के नोट को भी बदलने जा रहा है. ये बात आरबीआई द्वारा शुक्रवार को ऐलान किया है. बीस रुपए के इस नए नोट पर आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास का हस्ताक्षर होंगा. साथ ही ये नोट भी महात्मा गांधी की नई सीरिज के तहत ही लॉन्च किया जाएगा. चलिए जानते हैं इस नोट की कुछ खास बातें-
आरबीआई ने बताया है कि इस नोट का रंग हरापन होने के साथ-साथ पीनेपन में होगी. इसके अलावा नोट के पीछे एलोरा की गुफाओं का चिन्ह दिया गया है. ये हमारी सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है. नए नोट के मार्केट में आने से क्या होगा चलिए जानते हैं इसके बारे में-
आरबीआई ने अधिसूचना जारी करते हुए जनता को स्पष्ट कर दिया है कि नए नोट के मार्केट में आने के बाद भी पुराने नोट मार्केट में चलेंगे. मतलब 10 रुपए के नोट की तरह ही 20 रुपए के नोट के पुराने नोट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 20 रुपये के इस नए नोट के अगले हिस्से पर महात्मा गांधी इंगित होंगे. इस नोट के दोनों ओर नोट का मूल्य हिंदी और इंग्लिश में लिखा होगा.
Also Read: Jio का नया धमाका प्लान, सिर्फ 19 रुपये के रिचार्ज पर मिलेंगे ये आकर्षक ऑफर
इसके साथ ही नोट के पिछले हिस्से पर वर्ष के साथ ‘स्वच्छ भारत’ का लोगो और स्लोगन लिखा होगा. 20 रुपये के नए नोट का आकार 63 मिमी चौड़ा होगा और 129 मिमी लंबा होगा. इसके साथ ही इस नोट के पिछले भाग पर भाषा की पट्टी भी होगी.
Also Read: Mi ने लांच किया ऐसा स्मार्ट बल्ब जो आपके मूड के हिसाब से बदलेगा रंग
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )