झांसी: बालू माफियाओं ने बोलेरो से पुलिस जीप को मारी टक्कर, दारोगा समेत दो सिपाहियों हुए घायल

गोरखपुर के बाद अब झाँसी (Jhansi) से भी पुलिस पर हमले की खबर सामने आ रही है. दरअसल, अवैध खनन की सूचना पर पहुंची चौकी प्रभारी की पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. जिसमे चौकी प्रभारी समेत दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये. हालाँकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद से एक तमंचा और चार जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं.


ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, झाँसी (Jhansi) की रानीपुर चौकी प्रभारी अभिनेन्द्र सिंह को शुक्रवार की दोपहर सूचना मिली कि बसारी घाट पर अवैध खनन हो रहा है. जिसके बाद चौकी प्रभारी सिपाही भारत और ज्ञानचंद्र के साथ बताये गये स्थान पर पहुँच गये. पुलिस टीम जैसे ही वहां पहुंची तो माफियाओं ने उनसे वापस जाने की बात कही. बावजूद इसके पुलिस टीम पीछे नहीं हटी और माफियाओं को पकड़ने के लिए आगे बढ़ी.


Also Read : प्रतापगढ़: AIMIM के नेताओं ने पुलिस लाइन में जबरन घुसकर पढ़ी नमाज, किया मना तो पुलिसकर्मियों से की धक्का-मुक्की


इसके बाद बालू माफिया ने पुलिस पर हमला करते हुए अपनी बोलेरो से पुलिस जीप पर हमला बोल दिया. जिसकी वजह से तीनों पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. चौकी प्रभारी ने तत्काल मामले की सूचना कण्ट्रोल रूम को दी जिसके बाद कई थानों के पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी. मौके से पहुंची पुलिस ने घेरा बंदी शुरू कर दी.


आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

झाँसी (Jhansi) पुलिस ने मिलकर एक ट्रेक्टर चालक मुकेश राय को गिरफ्तार कर लिया. इसी के साथ घाट से दो बालू भरे ट्रैक्टर, जेसीबी भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली. पकड़े गये चालक के पास से पुलिस ने तमंचे समेत जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं. फ़िलहाल पुलिस की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )