UP की सियासत में ‘टोटी विवाद’ की री-एंट्री! ब्रेकिंग ट्यूब से एक्सक्लूसिव बातचीत में SP-BJP आमने-सामने

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति में एक बार फिर ‘टोटी’ विवाद ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की महिला विंग ने भाजपा विधायक केतकी सिंह (Ketakee Singh)
के लखनऊ स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में टोटियां लेकर नारेबाज़ी की। सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि विधायक लगातार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रही हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को शांत कराते हुए उन्हें इको गार्डन भेज दिया।

केतकी सिंह की बेटी का सपा को करारा जवाब

प्रदर्शन के बाद केतकी सिंह की 16 वर्षीय बेटी विभावरी सिंह ने एक वीडियो जारी कर सपा पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वह घर में अकेली रहती हैं और सपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया यह प्रदर्शन डराने की साजिश है। विभावरी ने कहा, ‘आपको लगता है कि आप डरा देंगे लेकिन आपने मुझ पर उंगली भी उठाई तो मेरी मां बीच से फाड़ देगी। अगर कुछ कहना है तो बलिया जाइए, मेरी मां वहां हैं।’

विवाद की जड़

दरअसल, विवाद की शुरुआत उस बयान से हुई जिसमें भाजपा विधायक केतकी सिंह ने आरोप लगाया था कि जब अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आवास छोड़ा था, तो वहां से टोटियां गायब मिली थीं। इसी बयान को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और टोटियों के साथ प्रदर्शन करते हुए विधायक को ‘टोटी दान’ करने पहुंचे। सपा की महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष नेहा सिंह ने कहा कि यह भाषा भाजपा की बौखलाहट का प्रतीक है।

सपा की प्रतिक्रिया

नेहा सिंह ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि यह सब 2027 के चुनावों में संभावित हार की हताशा का नतीजा है। उन्होंने कहा, अखिलेश यादव से डरकर भाजपा नेता इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।” उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया कि यदि उन्हें केतकी सिंह से नहीं मिलवाया जा सकता, तो कम से कम ‘टोटी’ उन्हें सौंप दी जाए।

ब्रेकिंग ट्यूब के साथ केतकी सिंह की बातचीत

ब्रेकिंग ट्यूब पर हमारे संवाददाता आशंक पाठक से बातचीत में केतकी सिंह ने कहा कि असली विरोध उन्हीं नेताओं के सामने होना चाहिए, न कि उनके बच्चों को डराकर। उन्होंने आगे यह भी कहा की ऐसे नेताओ को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। इस पूरी बातचीत को सुनने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

ब्रेकिंग ट्यूब के साथ नेहा यादव की बातचीत

ब्रेकिंग ट्यूब पर हमारे संवाददाता आशंक पाठक से बातचीत में नेहा यादव ने बताया कि वे खुद केतकी सिंह को टोटी का हिसाब देने के लिए उनके निवास पर गई थीं। बातचीत के दौरान नेहा यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केतकी सिंह ने अपनी ही बेटी को घटिया राजनीति में इस्तेमाल किया है। उन्होंने इसे बेहद निंदनीय बताया । इस पूरी बातचीत को सुनने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)