हाल ही में बदायूं जिले में एक सिपाही ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की थी। जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने पर सिपाही को बरेली रेफर किया गया। अब जब उसकी हालत स्थिर हुई तो पूछताछ में उसने इस आत्मघाती कदम उठाने की वजह बताई है। दरअसल, सिपाही काफी समय से तनाव में था। फिलहाल उसकी हालत अब ठीक है, जिस वजह से वो थाने लौट आया है। एसएसपी ओपी सिंह ने भी यही वजह बताई है कि तनाव में आकर उसने ज्यादा नींद की गोलियां खा ली थी।
अधिक मात्रा में खाई नींद की गोलियां
जानकारी के मुताबिक, बदायूं एसएसपी ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को मूसाझाग थाने में तैनात सिपाही अजीत ने अधिक मात्रा में नींद की गोलियां खा ली थीं। इससे सिपाही थाने की छत पर बेहोश हो गया था। थाने का स्टाफ उसे जिला अस्पताल ले गया, जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया था। रातभर उसका उपचार चला। सोमवार सुबह सिपाही को होश आया।
पीसीएस की कर रहा था तैयारी
सिपाही ने बताया कि वह पीसीएस की तैयारी कर रहा था लेकिन ड्यूटी के चलते वह अपनी तैयारी नहीं कर पा रहा था। वह कुछ पारिवारिक परेशानी से भी गुजर रहा था। इससे तनाव में आकर उसने नींद की गोलियां ज्यादा खा लीं। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। पर, फिलहाल अब वह ठीक है और उसकी अस्पताल से छुट्टी हो गई है। वह थाने आ गया है।
Also read: सुल्तानपुर: सड़क हादसे में सिपाही की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )