‘काम न करने का रिकॉर्ड CM योगी के नाम…’, रिपोर्टर के सवाल पर भड़के अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ को ‘सबसे लंबे समय तक काम ना करने वाले मुख्यमंत्री’ करार दिया। यह बयान उस वक्त आया जब एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के इतिहास में सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड बना चुके हैं।

योगी दूसरी सरकारों के काम को अपना बताने में माहिर

अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘यह भी कोई रिकॉर्ड होता है? अगर कभी काम ना करने वाले सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री की सूची बनेगी, तो उसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम जरूर आएगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ दूसरी सरकारों के कामों को भी अपना बताने में माहिर हैं।

Also Read: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रचा इतिहास, बने यूपी के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले मुख्यमंत्री

इसके साथ ही अखिलेश ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘लखनऊ से दिल्ली तक सुरंग खोदी जा रही है।’ हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी की ओर स्पष्ट था।

ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद पर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर कई तीखे सवाल दागे। उन्होंने कहा, टहम सेना के साहस और पराक्रम की सराहना करते हैं। अगर उन्हें और मौका मिलता तो शायद वे पीओके (PoK) भी ले लेते।’

‘सीएम योगी से मुलाकात राजनीतिक नहीं, पारिवारिक थी….’, मुख्यमंत्री से मुलाकात पर बोले बृजभूषण शरण सिंह

पहलगाम हमले पर उन्होंने कहा, ‘उससे पहले भी एक घटना हुई थी जिसकी जानकारी जनता को नहीं दी गई। भाजपा सरकार में लगातार आतंकी घटनाएं क्यों हो रही हैं? पहलगाम के हमलावर आतंकवादी आखिर कहां हैं? सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।’

चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया

जब कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि पहलगाम के आतंकी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है, तो इस पर भी अखिलेश यादव ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, कांग्रेस भी दिल्ली की सरकार में रह चुकी है। वे सवाल पूछ सकते हैं, उनके स्रोत होंगे, उनकी जानकारी होगी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है