रैपिड रेल परियोजना (Rapid Rail को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार रफ्तार देने में जुट गई है. एनसीआर में दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ के बीच रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के विकास के लिए यूपी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम को बड़ा फंड जारी किया है. दिल्ली एनसीआर में 1306 करोड़ रुपये की योजना के लिए बाकी 956 करोड़ में से 350 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं. इससे दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेल कॉरीडोर प्रोजेक्ट को बड़ी रफ्तार मिलेगा.
यूपी सरकार ने 350 करोड़ का अनुदान जारी किया
रैपिड रेल परियोजना को योगी सरकार रफ्तार देने में जुट गई है. एनसीआर में दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ के बीच रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के विकास के लिए यूपी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम को बड़ा फंड जारी किया है. दिल्ली एनसीआर में 1306 करोड़ रुपये की योजना के लिए बाकी 956 करोड़ में से 350 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं. इससे दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेल कॉरीडोर प्रोजेक्ट को बड़ी रफ्तार मिलेगा. योगी सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के MD को धन आवंटन का आदेश जारी कर दिया है.
सेमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर
दिल्ली-मेरठ रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर है.ये कॉरिडोर दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ को जोड़ता है. रैपिड एक्स प्रोजेक्ट के तीन में से पहला चरण पूरा होने को है. यह देश का पहला रैपिड ट्रांजिट प्रोजेक्ट होगा. 82.15 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट की घोषणा 8 मार्च 2019 को पीएम नरेंद्र मोदी ने की है. वर्ष 2025 तक परियोजना के तीनों चरण पूरे हो जाएंगे.
योगी सरकार भी करेगी निगरानी
भारत सरकार की परियोजना एनसीआरटीसी की देखरेख में है, लेकिन यूपी सरकार भी परियोजना के कामकाजों की प्रगति की समीक्षा कर रही है.राज्य सरकार की ओर से जारी फंड को भी आवश्यकतानुसार इस्तेमाल में लाया जा रहा है. राज्य सरकार ने जिन मदों में यह बजट जारी किया है, उनको पूरा करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2024 रखी गई है. 30 अप्रैल 2024 तक एनसीआरटीसी इसके लिए उपयोगिता प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश सरकार को उपलब्ध कराएगी.
Also Read: UP में ग्रीनफील्ड ईवी विनिर्माण इकाई स्थापित करेगा अशोक लीलैंड, CM योगी की उपस्थिति में साइन हुआ MoU
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )