Home UP News गणतंत्र दिवस 2023: UP Police के 79 अफसरों-कर्मचारियों को राष्ट्रपति का पदक,...

गणतंत्र दिवस 2023: UP Police के 79 अफसरों-कर्मचारियों को राष्ट्रपति का पदक, DGP भी करेंगे सम्मानित

Republic Day UP Police

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर विशिष्ट व सराहनीय सेवाओं के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के 79 अफस व पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के पदक से सम्मानित किया जाएगा। हालांकि इस साल भी प्रदेश पुलिस के किसी कर्मी को वीरता के लिए राष्ट्रपति का पदक नहीं मिल सका। इसके अलावा 741 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को अलग-अलग श्रेणी में डीजीपी का सम्मान व प्रशंसा चिह्न प्रदान किया जाएगा।

9 अफसरों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे डीजीपी

वहीं, 9 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए डीजीपी डा. डीएस चौहान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पदक पांच अधिकारियों को प्रदान किया जाएगा। इनमें एडीजी कार्मिक राजा श्रीवास्तव, एडीजी (डीजीपी के जीएसओ) ए.रविन्द्र, एडीजी एटीएस नवीन अरोड़ा, एडीजी तकनीकी सेवाएं मोहित अग्रवाल व पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में तैनात मुख्य आरक्षी विनय कुमार के नाम शामिल हैं।

74 पुलिस अफसरों व कर्मियों को राष्ट्रपति पदक 

74 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का पदक प्रदान किया जाएगा। इनमें आइजी अजय कुमार मिश्रा, आइजी प्रीतिंदर सिंह, डीआइजी लव कुमार, एएसपी राजेश कुमार, दुर्गेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक उदय राज सिंह, इंद्र प्रकाश सिंह, लायक सिंह, कृष्ण मोहन सक्सेना, बहादुर सिंह, एआरओ जय प्रकाश सिंह, वीरेन्द्र कुमार वर्मा, निरीक्षक कुशल पाल सिंह, पवन सिंह, राम सागर यादव, कंपनी कमांडर चंदन सिंह, प्रेम शंकर सिंह, निरीक्षक सुभाष चन्द्र, विजय बहादुर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राकेश कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, निरीक्षक रेडियो शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी, हरि राज, निरीक्षक राज कुमार, फिरोज अहमद को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे।

Also Read: मेरठ: महिला सिपाही को रूम में बुलाते थे थाना प्रभारी, शिकायत करने पर 2 कांस्टेबल ही हुईं लाइन हाजिर

अनिल कुमार वर्मा, जगदीश प्रसाद पांडेय, उपनिरीक्षक विश्राम सिंह, आनंद ध्यानी, कैलाश चंद्र, शीशपाल सिंह, राम नरेश, कन्हैया ए तिवारी, आशाराम, सुशील कुमार सिंह, उमाकांत राय, कमल कुमार तिवारी, शशि भूषण सिंह, शिव बख्श, कमलेश त्रिपाठी, अमर बहादुर सिंह, प्रमोद कुमार पाठक, राम कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, हरिओम शर्मा, सुभाष चंद्र यादव, बजरुल कुमार, फेंकू प्रसाद, साधु राम, प्लाटून कमांडर बृजेन्द्र सिंह यादव, शिव करन सिंह, चंद्रेश राव, महिपाल सिंह, रंजीत प्रसाद, उपनिरीक्षक रेडियो राबिन कुमार भूमिक, निरंजन सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे।

जय नंदन पोद्दार, मुख्य आरक्षी चंद्र भूषण शुक्ला, कश्मीर सिंह, कमलेश सिंह, निरीक्षक लिपिक संवर्ग कृष्ण मुरारी अग्रवाल, राम श्रृंगार मिश्रा, सुनील गुलाटी, राजीव कुमार, गिरजेश प्रकाश, सुभाष चंद्र पांडेय, हरीश सिंह भंडारी, राकेश कुमार, जुबैर अहमद, सुभाष चंद्र शर्मा, सुरेश चंद्र व चंद्र शेखर वर्मा के नाम शामिल हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीजीपी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी कार्मिक राजा श्रीवास्तव, एडीजी रेलवे ए.सतीश गणेश, आइजी कानून-व्यवस्था डा.सुनील गुप्ता, सीओ गोपनीय अनिल कुमार मिश्रा, निरीक्षक गोपनीय कृष्ण कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, मुनेन्द्र कुमार पांडेय व निरीक्षक अरविंद कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे।

Also Read: रामपुर की महिला दारोगा ने दिखाई बहादुरी, नदी में डूब रहे वारंटी को बचाने के लिए दांव पर लगाई अपनी जान, 26 जनवरी को होगा सम्मान

वहीं, गणतंत्र दिवस के अवसर पर 44 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सेवा अभिलेख के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, एक पुलिसकर्मी को शौर्य के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, 209 पुलिस कर्मियों काे सेवा अभिलेख के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न, 24 पुलिसकर्मियों को शौर्य के आधार पर सेवा सम्मान चिन्ह, तीन को सेवा अभिलेख के आधार पर प्रशंसा चिह्न गोल्ड व 50 प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, 21 पुलिस कर्मियों को शौर्य के आधार पर प्रशंसा चिह्न प्लेटिनम, 43 को शौर्य के आधार पर प्रशंसा चिह्न गोल्ड व 439 पुलिसकर्मियों को शौर्य के आधार पर प्रशंसा चिह्न सिल्वर प्रदान किया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange