आगरा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ताजमहल परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराए जाने और राष्ट्रीय गान गाए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 1632 में ताजमहल के निर्माण की शुरुआत के बाद साला 2026 में यह पहला अवसर है, जब गणतंत्र दिवस के दिन ताजमहल के परिसर में तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान का हुआ हो।राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय गान गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. ताजमहल के अंदर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का काम अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से किए जाने का दावा किया गया है. संगठन के पदाधिकारियों नंदू कुमार (शहर महामंत्री) और नितेश भारद्वाज (मंडल महामंत्री) द्वारा ताजमहल में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रीय गान गाया गया. इस पूरे मामले को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।
Also read:गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने क्यों नहीं फहराया तिरंगा? जानें इसके पीछे का इतिहास !
अखिल भारत हिंदू महासभा ने क्या कहा?
अखिल भारत हिंदू महासभा का कहना है कि यह कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस आह्वान के तहत किया गया, जिसमें सभी मदरसों और मस्जिदों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रीय गान गाने की बात कही गई थी. संगठन का दावा है कि इसी भावना के अनुरूप ताजमहल परिसर में यह आयोजन किया गया।
वीडियो वायरल
घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें संगठन के सदस्य तिरंगा थामे हुए और जन गण मन गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) और स्थानीय पुलिस प्रशासन के बीच हलचल तेज हो गई।
प्रशासनिक जांच शुरू
ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था सीआईएसएफ (CISF) के पास होती है और परिसर के भीतर किसी भी प्रकार के झंडे या धार्मिक/राजनीतिक गतिविधियों पर सख्त पाबंदी है. सवाल है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद संगठन के पदाधिकारी झंडा लेकर अंदर कैसे पहुंचे?प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि यह वीडियो परिसर के किस हिस्से का है और इसके पीछे किन लोगों की भूमिका है।
यह काम पूरी तरह से संगठन की पहल पर किया गया
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने इसकी जिम्मेदारी भी ली है. अखिल भारत हिंदू महासभा के शहर अध्यक्ष विशाल कुमार, जिला अध्यक्ष मीरा राठौर और मंडल अध्यक्ष मनीष पंडित ने सार्वजनिक रूप से कहा कि यह काम पूरी तरह से संगठन की पहल पर किया गया और इसका उद्देश्य राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करना था.
प्रशासन की ओर से नहीं आया कोई जवाब
फिलहाल ताजमहल में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रीय गान गाए जाने के इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हैं. प्रशासन की ओर से अब तक इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
INPUT-ANANYA MISHRA
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)











































