रिपब्लिक टीवी (Republic TV) के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) को महाराष्ट्र पुलिस की रायगढ़ यूनिट ने बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अर्नब गोस्वामी के घर पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार किया है। वहीं, अर्नब का आरोप है कि मुंबई पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। रिपब्लिक टीवी ने इस पूरी घटना के विजुअल दिखाए हैं, जिसमें पुलिस अर्नब गोस्वामी से उलझती दिख रही है। रिपब्लिक टीवी की एडिटर सम्याब्रत रे गोस्वामी ने इस पूरी घटना का ब्योरा देते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने अर्णब के बाल पकड़ कर उन्हें उठाया और पुलिस वैन में बिठाकर साथ ले गए।
सम्याब्रत रे गोस्वामी ने कहा कि चैनल की एक टीम पुलिस वैन के साथ ही चलती रही। इस दौरान एक मौके पर अर्णब ने गाड़ी से सिर निकालकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी भी दी। पुलिस वैन से ले जाते समय भी अर्नब गोस्वामी ने कहा कि उनके साथ मारपीट की गई, पुलिस ने उन्हें मारा है। अर्नब ने कहा कि उनके बेटे को पीटा गया और उनके ससुराल पक्ष के लोगों के साथ बदसलूकी की गई।
Also Read: मथुरा: मंदिर में नमाज पढ़ने वाला फैसल खान निकला कोरोना पॉजिटिव, कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड पर भेजा
रिपब्लिक टीवी ने उनके घर के लाइव फुटेज भी दिखाए, जिसमें पुलिस और अर्नब के बीच झड़प होती दिख रही है। रिपब्लिक भारत चैनल ने इस घटनाक्रम को प्रसारित करते हुए सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों से न्याय की मांग की। बता दें कि अर्नब गोस्वामी पर एक इंटीरियर डिजाइनर और उनकी मां को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सचिन वैज ने बताया कि गोस्वामी को 2018 के आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। यह मामला पहले बंद हो गया था, जिसे अब फिर से खोला गया है। पुलिस के मुताबिक अर्नब गोस्वामी और 2 अन्य लोगों पर आरोप है कि उन्होंने अन्वय नाइक नाम के 53 वर्षीय एक इंटीरियर डिजाइनर को बकाया राशि नहीं दी थी, जिसके कारण उन्होंने कथित रूप से खुदकुशी कर ली।
इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक की बेटी आज्ञा नाइक ने दावा किया था कि रायगढ़ जिले में अलीबाग पुलिस ने बकाया राशि न दिए जाने के मामले में उचित कार्रवाई नहीं की थी। यही वजह रही कि अन्वय और उनकी मां को आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा। कथित तौर पर अन्वय नाइक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में कहा गया था कि आरोपियों ने उनके 5.40 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया था इसलिए उन्हें आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )