UP: मदरसे में नौकरी के नाम पर मौलवी ने छात्रों की लाखों की धोखाधड़ी, पैसे वापस मांगने पर मो. अबुल दे रहा जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) जनपद में शहर के मदरसा हिदायतुल मुस्लिमीन (Hidayatul Muslimeen Madarsa) में नौकरी दिलाने के नाम पर छात्रों से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। मदरसे के प्रिसिंपल मोहम्मद अबुल कलाम पर ही नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है। मदरसे में पढ़ने वाले छात्र शादाब आजम अंसारी से प्रिसिंपल ने नौकरी के दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपए ऐंठ लिए।


मदरसे में लटक गया ताला, प्रिसिंपल फरार


मदरसे में पढ़ने वाले छात्र शादाब आजम अंसारी का आरोप है कि मदसरे के प्रिसिपल मोहम्मद अबुल कलाम ने उसको नौकरी दिलाने का भरोसा दिया और उससे पांच लाख रुपये ऐंठ लिए। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी जब छात्र शादाब आजम अंसारी की नौकरी नही लगी, तो उसने मदरसे के प्रिंसिपल से पैसे वापस मांगे।


Also Read: लव जिहाद पर हिंदू युवाओं को ‘जैसा के साथ तैसा’ की नीति अपनाने की सलाह, संगीत सोम बोले- फिर चाहे डंडा उठाना पड़े या जूता


छात्र ने बताया कि पहले तो प्रिंसिपल अबुल कलाम ने टालमटोल किया, लेकिन बाद में जिंदगी बर्बाद करने व जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित छात्र शादाब आजम अंसारी ने मदरसे के प्रिंसिपल अबुल कलाम और प्रबंधन के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।


वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद से मदरसे में ताला लटक गया है और मदरसे का प्रिंसिपल अबुल कलाम फरार हो गया है। खुल्दाबाद पुलिस भी मदरसे के प्रिंसिपल और प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।


कई छात्रों से कर चुका है लाखों की ठगी


सूत्रों ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के दोंदीपुर इलाके में स्थित मदरसा हिदायतुल मुस्लिमीन के छात्र शादाब आजम अंसारी की मानें तो मदरसे के प्रिंसिपल अबुल कलाम ने कई छात्रों से नौकरी के नाम पर लगभग 50 लाख रुपये से ज्यादा ठगे हैं। छात्रों की नौकरी नहीं लगने के बाद जब छात्र पैसे वापस मांगने लगे तो आरोपी प्रिंसिपल अबुल कलाम मदरसे में तालाबंद कर फरार हो गया, उसकी इस करतूत पर स्थानीय लोगों में भी खासी नाराजगी है।


Also Read: मथुरा मंदिर में पढ़ी नमाज, फैसल खान दिल्ली के जामिया नगर से गिरफ्तार


एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है की छात्र की तरफ से मदरसे के प्रिंसिपल और प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि मदरसे में नौकरी लगवाने के नाम पर छात्र से पांच लाख रुपये लिए गये, लेकिन उसके बावजूद छात्र को नौकरी नहीं मिली है। साथ ही मदरसे के प्रिंसिपल पर कई अन्य लोगों से भी नौकरी के नाम पर पैसे लेने की बात सामने आई है। प्रकरण में जांच चल रही है, पुलिस जल्द ही इसमें वैधानिक कार्रवाई करेगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )