पौधे और पुस्तकें भेंट कर अंग्रेज़ी विभाग के शोधार्थी बना रहे नई परंपरा

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। ‘माई कैंपस, माई प्राइड, माई रिस्पॉन्सिबिलिटी’ अभियान के तहत अंग्रेज़ी विभाग के शोधार्थी और विद्यार्थी स्वच्छ, हरित और पर्यावरण-अनुकूल वातावरण के संकल्प के साथ एक अनूठी पहल कर रहे हैं। इस पहल के अंतर्गत शोधार्थी विभाग को एक पौधा अर्पित कर रहे हैं और विभागीय पुस्तकालय के लिए पुस्तकों का योगदान दे रहे हैं। यह अभियान माननीय कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व एवं प्रेरणा और विभागाध्यक्ष प्रो. अजय शुक्ल के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया है।

इस पहल को आगे बढ़ाते हुए अंग्रेज़ी विभाग ने अब एक नई परंपरा शुरू की है, जिसके तहत प्रि-पीएचडी प्रस्तुति पूर्ण करने वाले शोधार्थी विभाग को एक पौधा और एक पुस्तक भेंट करेंगे। विभागाध्यक्ष प्रो. अजय शुक्ल ने शोधार्थियों से चर्चा कर इस योजना को मूर्त रूप दिया।

Also Read इलाज के लिए एस्टिमेट मंगा लें, सरकार करेगी मदद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

आज शोधार्थी प्रीति यादव, श्वेता पटेल और योगेंद्र सिंह की प्रि-पीएचडी प्रस्तुति सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रस्तुति के बाद उन्होंने अपने शोध सहयोगी को एक पौधा भेंट कर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी और साथ ही विभागीय पुस्तकालय के लिए पुस्तकों का योगदान दिया। यह पुस्तकालय हाल ही में पूर्व विद्यार्थियों के प्रयासों से स्थापित किया गया है।

इसके अलावा, हाल ही में शोधार्थियों ने विभाग की एक दीवार को पेंट कर उसे ‘लिटरेरी वॉल’ का रूप दिया, जिससे विभाग का सौंदर्य और साहित्यिक वातावरण और समृद्ध हुआ है।विभागाध्यक्ष प्रो. अजय शुक्ल ने इस पहल को विभाग की अभिनव परंपरा बताते हुए कहा कि विभागीय शोधार्थी और विद्यार्थी इस अभियान का हिस्सा बनकर इसे सफल बना रहे हैं।

Also Read कशमकश भरे बैडमिंटन फाइनल के साथ हुआ डेलीगेसी की प्रतियोगिता का समापन

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं