उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के गांव अर्रा पहाड़पुर में गुरुवार की सुबह एक धार्मिक स्थल पर रखीं प्रतिमाओं को खेतों में फेंक दिया गया और अन्य सामान तोड़ दिया. इसकी भनक लगते ही तड़के सुबह तमाम लोग घटना वाली जगह पर एकत्रित हुए. वहीं, मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सारी प्रतिमाएं उठाकर धर्मस्थल पर रख दीं. इस दौरान एकत्रित ग्रामीणों को एक आरोपी दिखाई दिया तो लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और मौजूद पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े आरोपी का शांतिभंग में चालान कर दिया गया.
Also Read: आगरा: जुआरियों को ठेके पर दिया हॉस्पिटल, ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टर और स्टाफ मिलकर खेल रहे जुआ
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक फर्रुखाबाद जिले के गांव के राकेश कुमार शाक्य के खेत में एक पुराना धार्मिक स्थल है. वहां रखीं प्रतिमाओं को रात में उठाकर खेतों में फेंक दिया गया. वहां रखे अन्य सामान को तोड़ दिया. जब इसकी भनक राकेश को लगी तो उन्होंने थाने में इसकी सूचना दी. इस पर पुलिस वहां पहुंच गई. सबसे पहले खेतों से प्रतिमाएं उठाकर धार्मिक स्थल पर रखी गईं. लेकिन, पुलिस इस घटना को मारपीट का मान रही है. इंस्पेक्टर ने बताया कि यह मामला प्रतिमाओं को क्षति पहुंचाने का नहीं है, केवल मारपीट का है. पकड़े गए आरोपी सलमान उर्फ सल्लू पुत्र नसीम का शांतिभंग में चालान कर दिया है.
Also Read: Video: जब राजस्थान पुलिस को जाना पड़ा यूपी के थाने, इस वजह से मचा हंगामा, जानिये पूरा मामला
बता दें सुबह 11:30 बजे जब ग्रामीण एलआईयू के सिपाही को घटना की जानकारी दे रहे थे तो उसी समय उन्हें एक आरोपी दिख गया. लोगों ने उसे पकड़ लिया और एलआईयू सिपाही की बाइक पर बैठाकर उसे थाने पहुंचा दिया. उधर, थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की. उन्होंने राकेश कुमार शाक्य से तहरीर ली. इसमें उन्होंने गांव के ही 3 युवकों पर प्रतिमाएं खेत में फेंकने एवं तोड़फोड़ का आरोप लगाया है. साथ ही कार्रवाई का भरोसा देकर गुस्साए लोगों को शांत कर दिया.
Also Read: बागपत: गोकशी में लापरवाही दिखाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, एसपी ने पूरी चौकी को किया निलम्बित
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )