यूपी: दो या तीन में आएगा 2019 सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, दिसम्बर तक पूरी होगी प्रक्रिया

इसी साल जनवरी में आयोजित हुई कांस्टेबल परीक्षा (constable exam) की आंसर की हाल ही में जारी की गयी थी. जिसके बाद अब ये न्यूज़ सामने आ रही है कि दो से तीन दिन में परीक्षा का रिजल्ट भी सामने आ जाएगा. परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा. अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण और दौड़ नवंबर/दिसंबर 2019 में पूरी कर ली जाएगी.


जनवरी तक आएगा फाइनल रिजल्ट

इस परीक्षा की पहली आंसर की 2 फरवरी को ही जारी कर दी गयी थी. जिसमें आपत्ति जताने का समय 7 फरवरी दिया गया था. जिसमे काफी उम्मीदवारों ने अपनी आपत्तियां दर्ज करायीं थीं. जिसके बाद पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस पर विचार करते हुए एक फाइनल आंसर की जारी की है. ताकि किसी कैंडिडेट को किसी तरह का डाउट न रह जाए.


Also Read : यूपी: भर्ती बोर्ड ने जारी की सिपाही भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की, ऐसे करें चेक…


बता दें कि 27 व 28 जनवरी 2019 को हुई लिखित सिपाही परीक्षा (constable exam) का परिणाम 2-3 दिनों में घोषित कर दिया जाएगा. परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा. अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण और दौड़ नवंबर/दिसंबर 2019 में पूरी कर ली जाएगी. जनवरी 2020 के पहले हफ्ते में अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.


Also Read: अयोध्या फैसला: इटावा में मुस्लिमों ने मस्जिद की मीनार पर सफेद झंडा फहराकर दिया शान्ति- एकता का संदेश, बोले- फैसले का तहेदिल से इस्तकबाल करते हैं


आये थे इतने आवेदन

गौरतलब है कि इस सिपाही भर्ती परीक्षा में सिपाही के 31360 पदों और पीएसी में सिपाही के 18208 पदों समेत कुल 49568 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इन पदों के लिए जनवरी की शुरुआत में 27 और 28 को परीक्षा आयोजित कराई गयी थी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )