बॉलीवुड: इंडस्ट्री की दबंग और किलर लेडी ऋचा चड्डा आज कल अपनी आगामी फिल्म ‘शकीला’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. फिल्म लगभग पूरी तरह तैयार है लेकिन अभी भी कुछ सीन्स की शूटिंग चल रही है. सूत्रों से पता चला है की ऋचा चड्डा इस फिल्म में हर बार की तरह बिंदास और बोल्ड कैरेक्टर में नजर आएंगी। फिल्म से पहले ही ऋचा चड्ढा के कई पोस्टर्स रिलीज हो चुके है और अब मेकर्स फिल्म के कैलेंडर रिलीज कर रहे है. 12 महीनों के इस कैलेंडर में शकीला और उनकी जिंदगी से प्रेरित ऋचा चड्ढा को अलग अलग रुपों में देखने का मौका मिलेगा.
शकीला फिल्म के डायरेक्टर ने जनवरी कैलेंडर के बाद अब फरवरी महीने का कैलेंडर रिलीज किया है जिसमें ऋचा चड्ढा किसर कुसुम के रोमांटिक लेकिन जानलेवा नज़र आ रही है. पोस्टर पर शकीला बनी ऋचा चड्ढा के साथ बहुत सारे होठों के निशान नजर आ रहे हैं जिसके साथ पापी पप्पी लिखा हुआ है. यानी फिल्म में ऋचा चड्ढा उर्फ शकीला की पापी किस सबके लिए जानलेवा साबित होने वाली है. फरवरी के महीने में ऋ चा चड्ढा का ये कातिलाना लुक देख अब फैन्स उनके अगले कैलेंडर का इंतजार कर रहे है.
देखिये ऋचा चड्ढा की पापी पप्पी वाली पोस्ट…
Also Read:OMG! पूनम पांडे की अब तक की सबसे हॉट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार बॉलीवुड में किसी फिल्म की लीड कैरेक्टर पर कैलेंडर निकाला गया है. फिल्म कब रिलीज होगी, फिलहाल इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है, लेकिन ऋचा चड्ढा के फैन्स जल्द उन्हें शकीला के किरदार में देखने के लिए बेताब है. शकीला साउथ फिल्मों की जानी मानी अडल्ट स्टार थी जिन्होंने कम उम्र में ही अपनी पहली प्लेगर्ल मूवी में बोल्ड सीन्स देकर सबको हैरान कर दिया था.
Also Read: एक बार फिर चला National Crush प्रिया प्रकाश का इंटरनेट पर जादू, देखें Video
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )