तेज प्रताप यादव के काफिले को RJD समर्थकों ने खदेड़ा, ‘तेजस्वी जिंदाबाद’ के गूंजे नारे

Bihar Election 2025: बिहार के महनार विधानसभा क्षेत्र में जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार जय सिंह राठौर के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। सभा के दौरान RJD समर्थकों ने तेज प्रताप के सामने ‘तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ और ‘लालटेन छाप जिंदाबाद’ के नारे लगाए। विरोध इतना बढ़ गया कि भीड़ ने उनके काफिले को खदेड़ दिया और उन्हें वहां से जल्दी निकलना पड़ा।

हेलीकॉप्टर से आगमन और सड़क मार्ग से सभा स्थल तक

जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप यादव हीरानंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में शाम 5 बजे से 6 बजे तक सभा को संबोधित कर रहे थे। वे पहले हेलीकॉप्टर से आए, लेकिन अधिक समय लगने के कारण हेलीकॉप्टर लौट गया। इसके बाद तेज प्रताप सड़क मार्ग से सभा स्थल पहुंचे। सभा के बाद महुआ लौटते समय RJD समर्थकों ने उनके काफिले का विरोध किया और नारेबाजी शुरू कर दी।

JJD उम्मीदवार का आरोप: RJD की साजिश

JJD उम्मीदवार जय सिंह राठौर ने इस पूरे घटनाक्रम को सुनियोजित साजिश बताया। उन्होंने कहा कि सभा के दौरान कोई समस्या नहीं हुई, लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद RJD समर्थकों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। राठौर ने आरोप लगाया कि RJD उम्मीदवार रविंद्र सिंह ने जानबूझकर यह घटना करवाई। साथ ही उन्होंने कहा कि रविंद्र सिंह ने टिकट पाने के लिए बड़े पैमाने पर पैसा खर्च किया है और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।

Also Read: ‘एक बिहार का और दूसरा पश्चिम बंगाल…’, प्रशांत किशोर के पास दो वोटर आईडी, EC की जांच शुरू

लालू परिवार में बढ़ता राजनीतिक तनाव

यह घटना लालू परिवार में चल रहे अंदरूनी मतभेदों को फिर से उजागर करती है। तेज प्रताप यादव द्वारा नई पार्टी बनाने के बाद उनके और छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच तनाव बढ़ा है। हाल ही में तेज प्रताप ने ‘जननायक’ विवाद पर तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि सच्चे जननायक वे होते हैं जो जनता के बीच काम करते हैं, न कि किसी की छत्रछाया में।

चुनावी टकराव और भविष्य की राजनीति

महनार की घटना ने राजनीतिक और पारिवारिक खींचतान को और तेज कर दिया है। तेज प्रताप ने कहा था कि यदि तेजस्वी यादव उनके क्षेत्र महुआ में प्रचार करेंगे, तो वे भी राघोपुर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे। इस घटनाक्रम के बाद आगामी चुनावों में लालू परिवार के भीतर तनाव और राजनीतिक टकराव नया मोड़ ले सकता है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है.