उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) का बिगुल बज चुका है। साथ ही नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला भी जारी है। वहीं, चुनाव के लिए टिकटों की खरीद-फरोख्त की भी खबे सामने आ रही हैं। इस बीच आगरा में पूर्व विधायक कालीचरण सुमन (Former MLA Kalicharan Suman) ने राष्ट्रीय लोक दल की जिलाध्यक्ष (RLD District President) कुसुम चाहर (Kusum Chahar) पर टिकट के लिए सौदेबाजी करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। पूर्व विधायक ने आगरा ग्रामीण क्षेत्र से टिकट के लिए 20 लाख रुपए की बात कही। पूर्व विधायक ने पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी से शिकायत करने की बात कही है।
जिलाध्यक्ष ने कहा- यह अब चरण सिंह का लोकदल नहीं
मामले में पूर्व विधायक कालीचरण सुमन ने कहा कि जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर के निवासी पर 9 जनवरीर को बुलाया गया था। कुसुम चाहर मुझसे शुरू से ही अप्रत्यक्ष रूप से टिकट के लिए बजट पूछ रहीं थी, जिसकी वजह से उन्होंने इकने घर पर हुई बैठक की रिकॉर्डिंग की। उन्होंने बताया कि यह ऑडियो 36,26 मिनट का है, जिसमें प्रधान जी, ब्लॉक प्रमुख के सामने जिलाध्यक्ष ने 30 लाख रुपए देने को कहा। मैंने कहा कि रुपए देकर टिकट मिलेगी तो चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।
इस पर जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर ने कहा कि यह अब चरण सिंह का लोकदल नहीं है, प्लान बदल गया है। उन्होंने कहा कि नेता रुपए नहीं ले रहा है और न ही किसी जिलाध्यक्ष को बुला रहे। लेकिन कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष का खास आदमी है, उससे मिल लो, 10-20 लाख रुपये में बात बन जाएगी। वैसे हमने तुम्हारे नाम की सिफारिश की है। नेता हमसे पूछेगा तो वह ओके कर देंगी।
आरएलडी जिलाध्यक्ष ने ऑडियो को बताया फर्जी
वहीं, आरएलडी जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर का कहना है कि ऑडियो फर्जी है, उनके निवास पर बैठक नहीं हुई है और न ही उनसे टिकट के लिए रुपए मांगे। जो ऑडियो वायरल की गई है, उसमें मेरी आवाज की मिलती-जुलती किसी और महिला की आवाज है। मुझ पर लगे आरोप गलत हैं। बता दें कि वायरल ऑडियो में जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर को कथित तौर पर यह कहते सुना जा रहा है कि ये चरण सिंह की लोकदल नहीं है, अब प्लान बदल गया है। हमारी पार्टी सत्ता में तो रही नहीं है, ऐसे में थोड़ा बहुत चलता है।
वायरल ऑडियो में आगे कहा गया कि रुपये लेकर जाओ ओर दम से बात रखो, हमसे नेता पूछेगा तो हम मुहर लगा देंगे। कार्यालय में गुर्जर हैं, जो जयंत के खास आदमी हैं, उनसे तुम्हारा नाम लिया है। तुम्हारा ध्यान रखा जाएगा, औरों के लिए एक होगा तो तुम्हारे लिए 50, 50 होगा तो 25 में काम हो जाएगा। साम, दाम दंड और भेद अपनाओ। फोन दिखाओ, रिकार्डिंग तो नहीं कर रहे। कर भी लोगे तो हमारा क्या बिगड़ेगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )