अतरंगी कपड़ों में एयरपोर्ट पर दिखीं BB OTT फेम उर्फी जावेद, ट्रोल्स ने बताया ‘गरीबों की मिया खलीफा’

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कई बार उनके कपड़ों को लेकर ट्रॉल्स उन्हें ट्रोल भी करते हैं। हाल में वो एयरपोर्ट पर एक ऐसे लुक में नजर आई जिसे देखकर हर कोई भौचक्का रह गया। हर बार की तरह इस बार भी मैडम ने अपने कपड़ो के साथ एक नया एक्सपेरिमेंट किया हुआ है। इस बार उर्फी जावेद ने बॉडी सूट को अंदर पहनने की बजाए जीन्स के ऊपर ही पहन लिया। उर्फी के इस अतरंगी स्टाइल को देख फैंस ने अपना सिर जरूर पकड़ लिया है। किसी ने तो उन्हें गरीबों की मिया खलीफा तक बोल दिया।

विरल भयानी ने किया कैमरे में कैद

जानकारी के मुताबिक, पैपराजी विरल भयानी के कैमरा पर्सन ने उर्फी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। एक्ट्रेस ने अपने न्यू लुक में उन्हें खूब सारा पोज भी दिया। उर्फी ने ब्लैक कलर का टॉप पहना था, जो देखने में बॉडीसूट जैसा लग रहा था। नेक के पास कुछ पतली स्टैप्स थीं। नेट और ट्रांस्पैरेंट टाइट बॉडीसूट के साथ इन्होंने डेनिम जींस पेयर किया था। बालों को अच्छी तरह से टाइ करने के बाद, उनका लुक काफी हटके लग रहा था। पर सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने कमेंट सेक्शन में सवाल पूछने शुरू कर दिए।

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख एक ने पूछा, ‘ये रोज-रोज जाती कहां हैं?’ तो वहीं एक का कहना था कि ‘मुझे ये देखने से पहले मार डालो’। तो एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कितना काम करवाते हैं ये डिजाइनर भी, बच्ची को ठंड लग जाएगी।’ सबसे मजेदार एक कमेंट था जिसने सबका ध्यान खींचा वो ये कि,’ मैम आपने शायद गलती से बैटमैन बनने की कोशिश की है।’ उर्फी जावेद के कपड़े पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, ‘इतना करके भी किसी फिल्म में काम नहीं मिल रहा है।’ वहीं एक ने लिखा- ‘गरीबों की मिया खलीफा।’

ट्रॉल्स को दिया जवाब

वहीं दूसरी तरफ उर्फी अपनी टीम से बात करती हुई कहती हैं,”मुझे ट्रोलर्स की ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता। इन कपड़ों के कारण ही मुझे पहचान मिली है। सोशल मीडिया पर लोग मुझे मेरे सेंस के कारण ही जानते हैं और पहचानते हैं।”

Also read: BB 15: वीकेंड के वार पर सलमान खान ने लगाई राखी को फटकार, बोले- ये एंटरटेनमेंट नहीं है

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )