अयोध्या: पशु तस्करों की तलाश में दबिश देने गई पुलिस टीम के साथ बड़ा हादसा, सिपाही समेत 3 की मौत

उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार की वजह से होने वाले सड़क हादसों में कमी आती नहीं दिख रही है। मामला अयोध्या जिले का है, जहां पशु तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस टीम के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, गुरुवार देर रात रौनाही टोल प्लाजा के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान एक दारोगा, सिपाही, ट्रक चालक व पशु कारोबारी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सिपाही व ट्रक चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


चेकिंग के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, अयोध्या स्थित हाईवे पर पशुओं से भरा ट्रक जाने की सूचना पर गुरुवार देर रात रौनाही थाने के एसआई गजेंद्र खरवार व सिपाही उपेंद्र यादव (26) रौनाही टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर पशु लदे एक ट्रक को रोककर उसकी जांच कर रहे थे। ट्रक का ड्राइवर रुप नारायन यादव (40) और ट्रक में सवार पशु कारोबारी नूर आलम ट्रक से नीचे उतरकर दारोगा को अपने कागजात दिखा रहे थे। इस दौरान अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने चारों को रौंद दिया।


टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हादसा करने वाला ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने पशु कारोबारी नूर मोहम्मद (50) निवासी हरदोई को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सिपाही उपेंद्र को लखनऊ रेफर कर दिया गया। जबकि दारोगा गजेंद्र खरवार व ट्रक चालक का इलाज किया जा रहा था।


सिपाही ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

सिपाही ने शुक्रवार को लखनऊ में व चालक रूप नारायन यादव निवासी खलीलाबाद ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 2020 बैच का रिक्रूट मृतक आरक्षी उपेन्द्र बलिया जिले का निवासी था। रौनाही थाने में उसकी पहली पोस्टिंग थी। वह अपनी माता-पिता की इकलौता संतान था। उसके निधन पर पुलिसकर्मियों में शोक की लहर छा गई।


Also read: देवरिया: SP के सामने बिना मास्क और हेलमेट के फर्राटा भरते निकल गया सिपाही, कटा चालान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )