वाराणसी : तेज रफ्तार कार ने दारोगा और सिपाही को रौंदा, BHU के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

त्योहारों को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए प्रदेश के अफसरों ने प्रत्येक जिले के पुलिस अफसरों को कानून व्यवस्था संभालने के निर्देश जारी किया था. बावजूद इसके कई जगह से कानून व्यवस्था बिगड़ने की खबरे सामने आ रही हैं. मामला वाराणसी का है, जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान अनियंत्रित कार ने दरोगा और सिपाही को कुचल दिया. इस हादसे में दारोगा सिपाही घायल गंभीर रूप से घायल हुए है. दोनों को बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, कपसेठी थाना अंतर्गत बाराडीह के पास मूर्ति विसर्जन का जुलूस निकला हुआ था. थाने के दरोगा अतुल कुमार सिंह और कांस्टेबल जय प्रकाश पाल ड्यूटी पर तैनात थे. बाबतपुर-कछवा मार्ग पर निकले जुलूस को नियंत्रित करने के दौरान तेज रफ्तार कार ने दारोगा और सिपाही को रौंद दिया.

पुलिस ने किया चालक को गिरफ्तार

दरोगा और सिपाही को सेवापुरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. हादसे के दौरान कार लेकर भाग रहे जौनपुर नेवढ़िया निवासी चालक शिवनारायण को ग्रामीणों ने पकड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Also Read : उन्नाव : ड्यूटी के बाद हालत बिगड़ने से हेड कांस्टेबल का निधन, कंधा देते वक्त नम हो गईं SP और CO की आंखें

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )