इन दिनों पूरे उत्तर प्रदेश में यातायत चेकिंग चल रही है. दूसरों को हेल्मेट पहनाने वाली पुलिस खुद ही नियमों को तोड़ बगैर हेल्मेट के घूम रही है. मथुरा (Mathura) जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह (Road Safety Week) के तहत यातायात पुलिस (Traffic Police) ने पुलिस लाइन, पुलिस ऑफिस और तहसील पर अभियान चलाया. जिसमें 23 पुलिकर्मियों के बिना हेल्मेट के चालान किए गए हैं, वहीं बिना सीट बेल्ट के वाहन दौड़ाने वाले प्रशासन के 10 वाहनों को चालान किया. उधर, चालान से बचने के लिए भागी एक महिला ने यातायात पुलिस (Traffic Police) के सिपाही पर कार चढ़ाने की कोशिश की.
Also Read: मिर्जापुर: सामने आया दबंग चौकी इंचार्ज का कारनामा, गंगा किनारे सार्वजनिक भूमि पर करवा रहे जबरन कब्जा
बता दें जिले भर में पुलिस वाले हर जगह कार्यक्रम करके लोगों को बता रहे हैं कि हेल्मेट कितना जरूरी है, लेकिन कुछ खाकी वर्दी वाले ही हेल्मेट नहीं लगा रहे है. सिर्फ सिपाही ही नहीं दारोगा भी नियमों को तोड़ रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर के निर्देश पर गुरुवार को यातायात पुलिस के जवान पुलिस लाइन, पुलिस ऑफिस और तहसील के मुख्यद्वार पर मुस्तैद दिखे. यहां आने वाले पुलिसकर्मियों और कर्मियों के वाहन चालकों को कड़ाई से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान बैगर हेल्मेट बाइक चलाने वाले कई पुलिसकर्मियों के चालान काटे गए.
एसपी यातायात डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि 143 वाहनों के चालान किए गए. इनमें बिना हेलमेट 67, बिना सीट बेल्ट 25, ओवरस्पीड 21, बिना ड्राइविंग लाइसेंस 17, सिग्नल तोड़ने वाले आठ, मोबाइल से बात करने वाले पांच और बिना बीमा के चार 4 वाहनों को चालान किया. एसपी यातायात का कहना है कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.
उधर, राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एएसपी ट्रैफिक पुर्णेंदु सिंह ने बताया कि बंदरिया बाग चौराहा पर चेकिंग अभियान के दौरान गैर जनपद में तैनात एक सीओ की गाड़ी रोकी गई थी, सीओ गाड़ी में बैठे हुए थे. सीओ के कार चालक ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी. सीओ ने परिचय देकर बचने का प्रयास किया. लेकिन उनकी कार का चालान काट दिया गया. वहीं, हजरतगंज में यातायात पुलिसकर्मियों ने एक महिला को रोकने का प्रयास किया तो उसने सिपाही कार चढ़ाने की कोशिश की. बाद में उसे रोककर चालान की कार्रवाई की गई.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )