Home Crime आगरा: चुनाव ड्यूटी के दौरान RTO के सिपाहियों ने महिला अधिकारी से...

आगरा: चुनाव ड्यूटी के दौरान RTO के सिपाहियों ने महिला अधिकारी से की अभद्रता, रोते हुए की महिला आयोग से शिकायत

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में वाहन अधिग्रहण को लेकर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) की एक महिला अधिकारी के साथ आरटीओ के ही दो सिपाहियों ने अभद्रता कर दी. सिपाहियों के इस अभद्र व्यवहार से महिला अधिकारी फूट-फूट कर रो पड़ी. उसने इस मामले की शिकायत महिला आयोग और उच्चाधिकारियों से की है, जिसके बाद विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.


Also Read: शर्मनाक: महिला कैदी ने लिखा PM को लेटर, कहा- शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर होती है पिटाई, नहीं मिलता खाना


यहां पढ़े पूरा मामला

लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में आरटीओ की प्रवर्तन टीमें वाहनों के अधिग्रहण में लगी हुई थी. जीआईसी मैदान में ड्यूटी कर रही एक महिला अधिकारी ने इनोवा गाड़ी को पकड़ा था. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी ने उक्त इनोवा गाड़ी को ड्यूटी के लिए भिजवाने को कहा. इस पर महिला अधिकारी ने उक्त गाड़ी को छोड़कर चालक को ले जाने के लिए कह दिया. इसी दौरान आरटीओ की दूसरी टीम ने उसी गाड़ी को दोबारा पकड़ लिया और ग्राउंड में ले आए. महिला अधिकारी से चालक ने शिकायत की तो अधिकारी ने दोनों सिपाहियों से कहा कि वो गाड़ी को जाने दें. इसी को लेकर कहासुनी बढ़ गई. आरोप है कि इस पर सिपाहियों ने महिला अधिकारी के साथ अभद्रता कर दी. जिससे कि महिला अधिकारी रो पड़ी. इसकी जानकारी आरटीओ के अन्य अधिकारियों को दी गई तो वो भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.


Also Read: कानपुर: एंटी रोमियो स्क्वायड से लिंक पुलिस चौकी की महिला सिपाही से छेड़छाड़


महिला अधिकारी ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ की शिकायत

महिला अधिकारी ने दोनों सिपाहियों विष्णु कुमार और सुनील के खिलाफ महिला आयोग और उच्चाधिकारियों को शिकायत की है. आरटीओ प्रवर्तन अनिल कुमार ने बताया कि अभद्रता की शिकायत आई हैं, इसकी जांच कराई जा रही है.


समà¥à¤­à¤¾à¤—ीय परिवहन अधिकारी

Also Read: प्रियंका चतुर्वेदी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बदसलूकी, ट्विटर पर बोलीं- गुंडों को मिल रही पार्टी में अहमियत


वहीं दूसरी तरफ शाहगंज क्षेत्र में एक स्कूल की शिक्षिका के साथ आरटीओ के एक अधिकारी ने अभद्रता कर दी. इस पर स्कूल का स्टाफ इकट्ठा हो गया और अधिकारी को घेर लिया. इसकी शिकायत भी आरटीओ से की गई.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )


Secured By miniOrange