मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasanchi Mukherjee) अपने नए मंगलसूत्र (Mangalsutra Ad) कलेक्शन की वजह से विवादों में फंस गए हैं. विवाह के पवित्र बंधन के प्रतीक और सुहाग की निशानी माने जाने वाले मंगलसूत्र के नए कलेक्शन को लॉन्च करने के लिए जिस तरह के ऐड का सहारा लिया है, उसकी वजह से वह ट्रोल हो रहे हैं. सब्यसाची ने लेटेस्ट डिजाइन के मंगलसूत्र की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. फैशन डिजाइनर की मॉडल ने डेनिम और ब्रा पहन कर फोटो सेशन करवाया है, जो सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आ रहा. जो इसे लेकर सब्यसाची को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.
फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी के नए जूलरी कलेक्शन के ऐड पर लोग नाराजगी जता रहे हैं. उनके ऑफिशल सोशल मीडिया हैंडल्स पर कुछ तस्वीरें हैं जिनका विरोध किया जा रहा है. फोटो में मंगलसूत्र का ऐड कर रही महिला सिर्फ ब्रा पहने है. उसके साथ में मेल मॉडल भी है.
बुधवार को डिजाइनर सब्यसाची ने इंस्टाग्राम पर अपने नए ज्वैलरी एड कैंपन ‘इंटिमेट फाइन ज्वैलरी’ की तस्वीरें शेयर कीं और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल, इस विज्ञापन की तस्वीरों में अलग-अलग मॉडल्स को ज्वलैरी ब्रांड के मंगलसूत्र का प्रचार करते हुए दिखाया गया है. तस्वीरों में कपल्स और समलैंगिंक कपल्स हैं, जो नए ज्वैलरी कलेक्शन के तहत ‘द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र’ पहने हुए हैं.
मंगलसूत्र के ऐड में न्यूडिटी दिखाने पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं. किसी ने इसके बारे में रिपोर्ट करने की बात कही है. तो कोई सब्यसाची को बायकॉट करने की मांग करते हुए पोस्ट कर रहे हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने इसके विरोध में लिखा है, जानेमाने डिजाइनर सब्यसाची मंगलसूत्र बेच रहे हैं. मेरी टाइमलाइन के सभी इंस्टा यूजर्स से अपील करती हूं कि उनके इंस्टा हैंडल पर जाकर इस न्यूडिटी को रिपोर्ट करें. यह स्वीकार्य नहीं है. उन्हें दिखाना जरूरी है कि ऐसे ऐड उन पर उलटे पड़ सकते हैं. ब्रैंड को अपनी नई ऐड स्ट्रैटजी वापस लेनी चाहिए. एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, एक सेंसर बोर्य या रेग्युलेटरी बॉडी की जरूरत है, अगर पहले से है तो ऐसे ऐड बंद होने चाहिए जो बिल्कुल ब्लू फिल्म जैसे हैं. लग रहा है ये लोग पवित्र मंगलसूत्र की जगह पोर्न मूवी प्रमोट कर रहे हैं. सब्यसाची के इस विज्ञापन पर लोग तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.
Ace designer Sabyasachi selling Mangalsutra.
I appeal to all Insta users on my TL to go on their Insta handle and report this for nudity. This is just not acceptable. They need to be shown that woke advertising will misfire. The brands must back off from their new ad strategy! pic.twitter.com/jqw7KCfG8E
— Manisha Kadyan (@Miss_Kadyan) October 27, 2021
#StopExploitingHinduWomen #Sabyasachi#BoycottSabyasachi
Stop showing us how a woman looks before and after SEX#Mangalsutra & Kamasutra both are different
Mangalsutra is related to religious things & worn only after marriage
While Kamasutra is just about Sex and lust a being has pic.twitter.com/JRPQGIwRs1— 𝑺𝒄𝒂𝒓𝒍𝒆𝒕 𝑶𝒘𝒍 (@ScarletOwl7) October 27, 2021
Mangalsutra looks like this #Sabyasachi
It's not a random piece of fashion jewellery, it indicates the love and commitment the husband and wife have towards each other. pic.twitter.com/HB3r4Aa4A4
— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo) October 27, 2021
Sabyasachi Mukherjee,renowned fashion designer worth ₹ crore is making his designer jewellery and kept Mangalsutra. In this picture the model is shown intimating with a man and wearing that mangalsutra and he openly stated as ‘intimate’ once again they dishonoured our dharma. pic.twitter.com/XDsNm5Z169
— Ankita (अंकिता) 🇮🇳 (@rightistankita) October 27, 2021
#Sabyasachi strange that u have to show a mangalsutra in wt looks like a vulgar,porno pic? U usually use Milky white Kareena for ur designerwear on the ramps, why for this a #duskydame? Any mssg, a mangalsutra is sacred, & u want to mock it,ask #KareenaKhan or #AliaButt to don it pic.twitter.com/pvSWOrDf6r
— Meena Das Narayan (@MeenaDasNarayan) October 27, 2021
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )