मेरठ में एक बर्खास्त सिपाही (constable) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सिपाही के शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. इस नोट में सिपाही ने आरोप लगाया है कि उसका छोटा भाई, भाभी और एक बिल्डर उससे ब्लैकमेल कर 25 लाख की रकम मांग रहे थे. जिसके बाद अब मृतक की पत्नी ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मेरठ जिले शास्त्रीनगर में एक बर्खास्त सिपाही (constable) शाहिद अली 26 साल पहले पीएसी में भर्ती हुए थे. हाल ही में तीन माह पहले उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था. सिपाही पर आरोप था कि जन्मतिथि में धांधली करके वो पुलिस में भर्ती हुए थे. जिसकी शिकायत उन्ही के भाई वाहिद ने की थी. जिसके बाद वो बर्खास्त किये गये थे.
वहीँ दूसरी तरह सिपाही शाहिद ने लोहिया नगर के रहने वाले बिल्डर उबेद से 25 लाख में मकान खरीदा था. पांच लाख की रकम एडवांस में दे दी. उसके बाद उबेद ने न रो मकान पर कब्जा दिया और न ही पांच लाख की रकम वापस लौटाई. जिसके बाद से वो परेशान चल रहे थे.
गिरफ्तारी के लिए दी जा रही दबिश
मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके देवर वाहिद, देवरानी आसमा और बिल्डर उबेद मिलकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे. तीनों ने पहले शाहिद के प्रमाण पत्र में जन्मतिथि गलत दर्शाकर पीएसी में शिकायत की और उसकी ऐवज में शाहिद से 25 लाख रुपये मांग रहे थे. इन्हीं तीनों ने मिलकर शाहिद अली को इतना उकसा दिया कि उसने अंत में आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
Also Read : दिल्ली पुलिस के समर्थन में आये मेरठ SSP, फेसबुक DP बदलकर जाहिर की नाराजगी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )





















































