उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के बेहट थाना क्षेत्र में गोवंश को गोली मारने के मामले में पुलिस ने हरियाणा के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तीन दिन पूर्व हुई इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा हंगामा करने के बाद ही पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई नामजद तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया है।
हिंदू संगठन के नेता हरीश राष्ट्रवादी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर पूर्व मंत्री निर्मल सिंह पर बरथा कोरसी में रह रहे एक वन गुर्जर परिवार के गोवंश को गोली मारने का आरोप लगाया, यह पोस्ट पीएम मोदी, सीएम योगी, सहारनपुर पुलिस और यमुनागर पुलिस को भी ट्वीट की गई थी।
पुलिस को दी गई तहरीर और दर्ज किए गए मुकदमे में पीड़ित पक्ष की ओर से यह बताया गया है कि यूपी हरियाणा बॉर्डर पर ही हरियाणा के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह का फॉर्म हाउस है, जहां पर उन्होंने घोड़े पाल रखे हैं, अपने शौक पूरे करने के लिए पूर्व मंत्री इस फॉर्म हाउस में अक्सर आते हैं। बताया गया कि घटनास्थल के दिन घटना के दिन भी पूर्व मंत्री फॉर्म हाउस में थे तथा उसी समय तीन गाय यमुना में पानी पीने के लिए वहां चली गई इस पर पूर्व मंत्री ने गोली मारकर एक गाय की हत्या कर दी जबकि दो गए अब भी गायब हैं।
शनिवार को पीड़ित वन गुर्जर मामसेम पुत्र हसनद्दीन हिंदू संगठन के नेता हरीश राष्ट्रवादी, विहिप के जिला सह मंत्री मनीष योगाचार्य, जितेंद्र कुमार, रजत शर्मा, राहुल सैनी व ग्रामीण राजू, अमित चौधरी, रिंकू चौधरी, बिल्लू, सोनू आदि के साथ कोतवाली बेहट पहुंचे।
उन्होंने पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के खिलाफ तहरीर देनी चाही, लेकिन हलके के दरोगा व हेड मुहर्रिर ने धमकाते हुए हरियाणा के थाने में जाने को कह दिया। इस पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने कहा कि घटना भले ही हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई हो, लेकिन वे रहने वाले तो यूपी के हैं।
हिंदू संगठन के एक नेता ने जब अपना परिचय दिया तो दरोगा और हेड मुहर्रिर ने उन्हें भी हड़काया। एसएसआई ने बीच-बचाव कराया। बाद में पीड़ित की तहरीर पर कांग्रेस से पूर्व मंत्री रहे निर्मल सिंह निवासी अंबाला के खिलाफ गोवंश की हत्या करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )