सहारनपुर: अल्लाह की इबादतगाह में इमाम की हैवानियत, 8 माह की गर्भवती बीवी को मस्जिद की छत से धक्का देकर मार डाला, वजह कर देगी हैरान

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कुतुबशेर थाना क्षेत्र के 62 फुटा रोड स्थित एक मस्जिद में अपनी गर्भवती बेगम का कत्ल करने वाले इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुतुबशेर थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि मस्जिद के इमाम उस्मान (Imam Usman) पिता हुसैन को रविवार की दोपहर को मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी इमाम उस्मान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इमाम ने बताया कि उसकी बेगम हिना 8 माह की प्रेग्नेंट थी। वह बेटा चाहता था। इसलिए उसने अपने जादू-टोने से पता किया कि उसकी बेगम के गर्भ में क्या है? जब उसे पता चला कि उसकी बेगम के पेट में बेटी है तो उसने हिना को कई बार गर्भपात करने कोकहा, लेकि व नहीं मानी।

Also Read: कानपुर: हिंदू नाबालिग लड़के को किडनैप कर कराया धर्मांतरण, फिर 30 साल की महिला संग निकाह, मौलाना समेत 5 गिरफ्तार

इसके बाद आरोपी इमाम ने 12 मई को अपनी बेगम को मस्जिद की छत से धक्का देकर उसे मार डाला। सराहनपुर पुलिस ने रविवार को महिला का शव कब्र से निकलवा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया है कि मस्जिद से गिरने की वजह से हिना की मौके पर ही मौत हो गई थी।

इसके बाद इमाम ने हिना की माँ खुर्शीदा को जादू-टोने की प्रक्रिया का बहाना बताकर उसकी मौत होना बताया। जिसके बाद खुर्शीदा ने कहीं भी उसकी शिकायत नहीं की और शव को दफना दिया था। लेकिन जब उन्हें पता चला कि उस्मान ही उसकी बेटी का हत्यारा है, तब खुर्शीदा (हिना की अम्मी) ने उस्मान और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया।

Also Read: कानपुर में लव जिहाद: हिंदू बन कामिल खान ने युवती को फंसाया, धर्मांतरण कराकर किया निकाह, पूजा-पाठ करने से रोका, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल

पुलिस ने जब इस मामले में जांच की तो उस्मान को दोषी पाया गया। आरोपी उस्मान मूल रूप से बंदरजूड़ मुजाहिदपुर सतीवाला जिला हरिद्वार उत्तराखंड का निवासी है। हिना से 10 साल पहले उसने निकाह किया था। बाकी दो साथियों की तलाश की जा रही है। कुतुबशेर थाना प्रभारी ने बताया कि कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )