UP: चंद्रशेखर आजाद के बयान पर इमरान मसूद का पलटवार, बोले- सड़क पर नमाज अल्लाह को भी कबूल नहीं होती

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद (Imran Masood) ने भीम आर्मी चीफ व नगीना से आजाद पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) के सड़क पर नमाज (Namaz on Road) वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सड़क पर नमाज अल्लाह को भी कबूल नहीं होती।

इमरान ने कहा- चंद्रशेखर का सवाल उन्हीं से करें

दरअसल, कांग्रेस सासंद इमरान मसूद ने शनिवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान जब उनसे चंद्रशेखर आजाद द्वारा सड़क पर नमाज पढ़ने की छूट दिए जाने के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सड़कों पर नमाज अल्लाह को भी कबूल नहीं होती। इमरान मसूद ने कहा कि वैस भी सड़क सरकार की है और हम लोगों के साथ क्या हो रहा है, ये सारी दुनिया जानती है।

Also Read: ईद पर नमाज़ को लेकर आपत्ति क्‍यों ?, कांवड यात्रा का ज़िक्र करते हुए शंद्रशेखर ने ये क्या कह डाला!

कांग्रेस सांसद ने मीडिया से कहा कि चंद्रशेखर का सवाल चंद्रशेखर से करें। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी द्वारा संसद में दिए गए हिंदुत्व के बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत करने की भी बात कही। वहीं, अपने भतीजे हमजा मसूद के वायरल वीडियो पर इमरान मसूद ने कहा कि हम संविधान को मानने वाले लोग हैं, लोकसभा में संविधान की शपथ लेकर आए हैं। वीडियो में कोई मखौल नहीं उड़ाया गया है, फिर भी हमजा माफी मांग चुका है।

चंद्रशेखर आजाद ने कही थी ये बात

बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर आजाद का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि जब कांवड़ यात्रा के लिए सारे अस्पताल, मार्ग बंद हो सकते हैं तो ईद के मौके पर 20 मिनट के लिए नमाज पढने से किसी को क्या परेशानी हो सकती है। वायरल वीडियो बीती 23 जून का बताया जा रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )