सहारनपुर: देवबंद से गिरफ्तार आतंकी इनामुल हक को कोर्ट ने भेजा जेल, रिमांड के दौरान ATS को मिला बड़ा इनपुट

सहारनपुर (Saharnpur) के देवबंद स्थित हॉस्टल से गिरफ्तार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े झारखंड के रहने वाले इनामुल हक (Inamul Haq) का पांचदिन का रिमांड रविवार की शाम को पूरा हो गया। सोमवार को एटीएस ने उसे अदालत में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। एटीएस को पूछताछ के दौरान आरोपी से बड़ा इनपुट मिला है। इनामुल हक को पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ले जाया गया और सबूत इकट्ठा किए गए हैं। उसके पास से कई फर्जी पहचान पत्र मिले हैं। इन पहचान पत्रों का इस्तेमाल स्लीपर सेल बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाना था। कहा जा रहा है कि एटीएस अब और भी गिरफ्तारियां कर सकती है।

इनामुल हक उर्फ इनाम इम्तियाज पुत्र इम्तिया मियां निवासी गांव पटना थाना गंवा जिला गिरडीह झारखंड का एटीएस ने 10 दिन का रिमांड मांगा था, जिसके बाद कोर्ट ने पांच दिन का रिमांड दिया था। एटीएस ने इन पांच दिनों में इनामुलहक को आठ जिलों में लेकर गई है। जिसमें अलीगढ़, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद भी शामिल है। आतंकी के पास से मिले पहचान पत्रों के पते पर भी एटीएस गई, लेकिन यह सब फर्जी मिले।

Also Read: अमरोहा: ‘योगी सॉन्ग’ पर बवाल, होली में डांस कर रहे लोगों पर मुस्लिमों ने की पत्थरबाजी, कई घायल

अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पहचान पत्र फर्जी पते पर इसलिए बनाए गए थे, ताकि बाहर से आने वाले युवक इनका इस्तेमाल कर सके। हालांकि एटीएस ने सभी पहचान पत्रों को अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपित ने स्वीकार किया है कि वह पश्चिम उत्तर प्रदेश में स्लीपर सेल तैयार करने में लगा हुआ था। ताकि इनका भविष्य में इस्तेमाल किया जा सके।

लश्कर-ए-तैयबा आतंकी ने वाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, लिंक्डइन व अन्य इंटरनेट प्लेटफार्म पर एकाउंट बना रखे थे, जिनके जरिए वह कई युवको से संपर्क में था और उन्हे देश के खिलाफ भड़का रहा था। इन्हें लालच दिया जा रहा था कि पैसा मिलेगा और शादी के लिए लड़की भी।

Also Read: बागपत में साधु की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, मंदिर परिसर में पड़ा मिला खून से लथपथ शव

एटीएस ने आरोपी इनामुल हक के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद कर दिए हैं। देवबंद थाना प्रभारी प्रभारकर कैंतुरा ने बताया कि इनामुलहक को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। वह 16 मार्च से रिमांड पर चल रहा था। 20 मार्च को रिमांड की अवधि पूरी हो गई। सोमवार को उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )