बागपत में साधु की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, मंदिर परिसर में पड़ा मिला खून से लथपथ शव

उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) जनपद में एक साधु (Sadhu) की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। साधु का शव मंदिर परिसर के अंदर पड़ा मिला है। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने साधु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोघट थाना क्षेत्र के किशनपुर बराल गांव के मंदिर में रहने वाले 40 वर्षीय साधु लालूनाथ पिछले सात माह से निरपुड़ा गांव के मंदिर में ही कुटिया बनाकर रह रहे थे। शनिवार की सुबह जब कुछ लोग मंदिर पहुंचे तो उन्हें कुटिया में साधु का शव पड़ा मिला।

Also Read: अमरोहा: ‘योगी सॉन्ग’ पर बवाल, होली में डांस कर रहे लोगों पर मुस्लिमों ने की पत्थरबाजी, कई घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी पीट-पीटकर हत्या की गई हो। मंदिर पहुंचे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची दोघट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की ग्रामीणों से जानकारी ली। सूचना के बाद सीओ, एएसपी मनीष मिश्र, एसपी नीरज कुमार जादौन भी मौके पर पहुंचे। खोजी कुत्ते के साथ जांच करने मौके पर पहुंचे।

एसपी बागपत ने बताया कि जांच में मामला पैसे के लेन देन का प्रतीत हो रहा है। जल्द हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर से गैस सिलेंडर के अलावा अन्य सामान भी गायब है। मामला लूट पाट का भी हो सकता है। एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने पुलिस को सभी बिदुंओं पर जांच करने के निर्देश दिए है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )