‘विकास की राह पर आगे बढ़ता सहजनवा…’, रवि किशन की पहल से बड़ी राहत, सड़क सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार सक्रिय

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षित सड़क, सुगम आवागमन और आधुनिक बुनियादी ढांचे के राष्ट्रीय विजन को धरातल पर उतारते हुए केंद्र सरकार निरंतर ठोस कदम उठा रही है। इसी कड़ी में गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या–27 (गोरखपुर–लखनऊ) पर स्थित सहजनवा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को और अधिक मजबूत किए जाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल शुरू की गई है।

इस विषय को गंभीरता से उठाते हुए गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला (Ravi Kishan Shukla) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को पत्र लिखकर सहजनवा कस्बा/बाजार क्षेत्र में फ्लाईओवर एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों की आवश्यकता से अवगत कराया था। सांसद के अनुरोध पर मंत्रालय द्वारा मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि सहजनवा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 पर सड़क सुरक्षा, यातायात सुगमता और जाम की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह संवेदनशील और प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सड़क उपयोगकर्ताओं की सुविधा, सुरक्षा और स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए फ्लाईओवर सहित आवश्यक बुनियादी ढांचा विकास के लिए संबंधित विभागों के माध्यम से जरूरी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।

मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वस्त किया कि जनहित से जुड़े इस महत्वपूर्ण विषय पर राज्य सरकार के सहयोग से शीघ्र प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है जिससे सहजनवा और आसपास के क्षेत्र की जनता को यातायात में बड़ी राहत मिलेगी।यह पहल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस ऑन एक्सीडेंट्स और बेहतर कनेक्टिविटी के संकल्प के अनुरूप है। योगी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में एक्सप्रेसवे, हाईवे और शहरी–ग्रामीण सड़कों का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है, जिससे उत्तर प्रदेश आज देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है।

सहजनवा क्षेत्र में प्रस्तावित सुधार कार्यों से स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों, छात्रों और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यातायात सुचारु होगा, दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी और क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी।

माननीय सांसद रवि किशन शुक्ल ने इस त्वरित और सकारात्मक कार्रवाई के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय सहजनवा की जनता के लिए अत्यंत हितकारी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज डबल इंजन सरकार में जनप्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुना जाता है और समाधान भी समयबद्ध तरीके से किया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प और मुख्यमंत्री योगी के विकसित उत्तर प्रदेश के लक्ष्य के तहत सहजनवा सहित पूरे गोरखपुर क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं को लगातार सशक्त किया जा रहा है। आने वाले समय में यह पहल क्षेत्र की पहचान को और मजबूत करेगी।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)