हैंडीकैप नन्हीं फैन ने बनाई सलमान खान की पोट्रेट, वीडियो शेयर कर सल्लू ने लिखा भावुक पोस्ट

बॉलीवुड: बॉलीवुड के हैंडसम हंक सलमान खान इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव मूड में चल रहे हैं, अपने वीडियो के द्वारा फैंस को लगातार सरप्राइस देने वाले सलमान खान को खुद एक सरप्राइस मिला है, जो उनकी एक नन्ही सी विकलांग फैन ने दिया है. सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक विकलांग बच्ची अपने पैरों से पोर्ट्रेट बना रही है, इस वीडियो को देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे.


कुछ दिनों से सलमान खान लगातार अपनी निजी लाइफस्टाइल की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वर्कआउट से लेकर घोड़े के साथ रेस वाली वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा था, उसके बाद इंडस्ट्री में चल रहे बॉटल कैप चैलेंज की वीडियो भी उनके कई फैंस को खूब पसंद आई. लेकिन हालही में शेयर की हुई इस वीडियो में खुद सलमान खान तो नहीं है, उनकी जगह उनकी एक प्यारी सी फैन है जो उनके लिए पोर्ट्रेट बना रही है. देखिये यह वीडियो….


https://www.youtube.com/watch?v=v7mE8zhihmA

Image result for abled salman khan painting

Image result for abled salman khan painting

बीती रात को सलमान खान ने अपने अधिकृत इंटाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है. लेकिन बस कुछ ही घंटो में इस वीडियो पर लाखों व्यूज हो गए हैं. इस वीडियो में एक दिव्यांग कलाकार अपने पैरों से सलमान खान का हूबहू पोट्रेट तैयार कर रही है. वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान की फिल्म ‘हेलो ब्रदर’ का गाना ‘तेरी चुनरिया’ बज रहा है.


Also Read:Video: चटपटे गोल-गप्पे खाकर उर्वशी बोलीं- भैया थोड़ा और स्पाइसी बनाओ न…


इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन लिखा की, “गॉड ब्लैस… प्यार के लिए कितनी भी दुआएं कम हैं, लेकिन प्रार्थना और बहुत प्यार !!!” वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपने फेमस टीवी शो ‘बिग बॉस’ की तैयारी में लगे हैं साथ ही वह अपनी आगामी फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.


Also Read: पति डेनियल संग सनी लियोनी ने शेयर की फोटो, फैंस बोले- ‘Perfect Couple’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )