साल 2018 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही ‘रेस 3’ भले ही दर्शकों को पसंद न आई हो, लेकिन इससे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान स्टारडम पर कोई असर नहीं पड़ा है. सलमान की स्टारडम का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि, रेस 3 जैसी सुपरफ्लॉप फिल्म ने भी वर्ल्डवाइड 280 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान ईद पर नजर आएंगे, और इस साल ईद पर सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ के साथ नजर आएंगे जिसकी शूटिंग जोरों-शोरों से चल रही है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ अभिनेत्री कटरीना कैफ, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
Also Read: करणी सेना ने दी ‘मणिकर्णिका’ को धमकी, कहा- फिल्म रिलीज हुई तो होगी देश भर में तोड़फोड़
ख़बरों के अनुसार, सलमान भारत की शूटिंग खत्म करने के बाद अपनी चर्चित फिल्म सीरीज ‘दबंग’ के तीसरे सीक्वल ‘दबंग 3’ की शूटिंग शुरू कर देंगे. फिल्म के मेकर्स को काफी दिनों से ‘दबंग 3’ लिए पावरफुल विलेन की तलाश है, लेकिन सलमान खान के ट्वीट के बाद लग रहा है कि, यह खोज अब समाप्त हो गई है. जी हां, हाल ही में सलमान खान ने कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप की ट्विटर पर जमकर तारीफ की है। 15 जनवरी को सुदीप की अपकमिंग फिल्म पैलवान का टीजर रिलीज हुआ. इसको देखने के बाद सलमान ने सुदीप के काम की तारीफ की थी.
सुदीप के लिए किया ट्वीट
सलमान ने सुदीप के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, ”किच्चा सुदीप, हमने जो शुरू किया था उसे तुम दूसरे लेवल पर लेकर गए हो, ऑल द बेस्ट और पैलवान को बहुत बधाई’. और इसी ट्वीट के बाद बॉलीवुड में अफवाह है कि किच्चा सुदीप को सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘दबंग 3’ में विलेन का किरदार दे सकते हैं. बरहाल अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इस ट्वीट के बाद काफी कुछ साफ़ हो गया है.
.@KicchaSudeep , you have taken what we started to another level👏, all the best and congrats to the MAN, to the PAILWAAN💪 https://t.co/laQtS6WofQ
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 15, 2019
Also Read: दिशा पटानी ने अपने फाइटिंग कोच पर निकाला गुस्सा, बोलीं- Don’t Mess With Me… !
ख़बरों के अनुसार, सलमान खान फिल्म ‘भारत’ के बाद किक 2 की शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन खबर है कि वह किक 2 की शूटिंग को शुरू ना करने के बजाय ‘दबंग 3’ की शूटिंग करेंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म ‘दबंग 3’ काफी समय से फ्लॉर पर आने से रुकी हुई है। इसलिए उन्होंने ‘भारत’ के बाद ‘दबंग 3’ की शूटिंग को शुरू करने का फैसला किया है. ‘दबंग 3’ को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि अरबाज खान मूवी को प्रोड्यूसर हैं, इस फिल्म की शूटिंग इस साल अप्रैल में शुरू होगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )