करणी सेना ने दी ‘मणिकर्णिका’ को धमकी, कहा- फिल्म रिलीज हुई तो होगी देश भर में तोड़फोड़

बीते साल फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर देशभर में जो बवाल हुआ था उसे सभी परिचित है. फिल्म पद्मावत को लेकर करणी सेना ने पूरे देश में जमकर हल्ला मचाया था, और फिल्म पद्मावत को बैन करने के लिए हिंसक आंदोलन किया था. और अब करणी सेना ने बॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी के रिलीजिंग में टांग अड़ा रही है. करणी सेना ने कंगना रनौत की आने वाली फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी के खिलाफ विरोध जताया है, और कहा है कि, यह फिल्म हमारी आस्थाओं को चोट पहुंचाने के लिए बनाई गई है.


Also Read: बॉक्स ऑफिस पर अभी भी छप्पड़ फाड़ कमाई कर रही है विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी’


करणी सेना ने फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की का विरोध करते हुए कहा है कि, एक बार फिर फिल्म मेकर्स ने इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पैसा कमाने के लिए फिल्म बनाई है. करणी सेना के मुताबिक उन्हें ‘रानी लक्ष्मीबाई’ के ब्रिटिश अफसर संग रिलेशन पर आपत्ति है. उनका दावा है कि फिल्म में महारानी लक्ष्मीबाई को एक गाने पर डांस करते दिखाया गया है, जो देश की सभ्यता के खिलाफ है. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, ‘हमने देखा है कि फिल्म बनाने वाले किसी उद्देश्य के साथ खास सीन्स को दिखाने की स्वतंत्रता लेते हैं. अब ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


करणी सेना के प्रमुख ने फिल्म पद्मावत का हवाला देते हुए कहा की, हम पहले भी इस तरह के मामलों पर चिंता जाहिर कर चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी, हमने फिल्म ‘पद्मावत’ को कई राज्यों में रिलीज नहीं होने दिया था.” सुखदेव सिंह ने कहा, ‘कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ भी ‘पद्मवात’ की तरह ही अंजाम भुगतेगी. हमने इस फिल्म के निर्माताओं से कहा है कि वे पहले हमें फिल्म दिखाएं और उसके बाद रिलीज करें.


Also Read: फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही प्रिया प्रकाश वारियर, विवादों से घिरा टीजर, फैंस में दिखी नाराजगी


पद्मावत की तरह फिर से होगी तोड़फोड़


अगर वे हमें बिना दिखाए इसे रिलीज कर देते हैं तो हम प्रॉपर्टी तोड़ेंगे और इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे. बता दें कि महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में उनके शौर्य, देशभक्ति, पराक्रम और त्याग को दिखाया जाएगा. यह फिल्म हिंदी और तेलगु भाषा में 25 जनवरी को रिलीज की होगी. इस फिल्म में कंगना के अलावा अतुल कुलकर्णी, जिशु सेनगुप्ता, सुरेश ओबेरॉय, डैनी और अंकिता लोखंडे भी अहम भूमिकाओं में हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )