सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के कलाकारों ने काम करने से किया इंकार, सामने आया चौंकाने वाला सच

बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान सलमान खान की आगामी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग जोरों पर चल रही हैं. इसके लिए लुधियाना में ही फिल्म के शूटिंग के लिए बाघा बॉर्डर तैयार कर दिया गया था. लेकिन अब फिल्म किसी और ही वजह से सुर्खियों में आ रही है. बता दें आपको की फिल्म ‘भारत’ के सपोर्टिंग स्टाफ ने फिल्म की शूटिंग करने से साफ इंकार कर दिया है और इसके पीछे एक बहुत बड़ी वजह है.

 

सूत्रों के अनुसार, सलमान की फिल्म में दैनिक मजदूरी पर काम कर रहे कलाकारों को उनके रुपये के रूप में 350 रूपये के चेक दिए गए थे. ये चेक कैश कराने के दौरान बाउंस हो गए और अपना मेहनताना ना पाकर कलाकार परेशान हो गए. इसी वजह से उन्होंने शूटिंग करने से मना कर दिया है. हालांकि,दो दिन बाद कुछ लोगों को पैसे दे दिए गए है.

 

Also Read: फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने शेयर की सुपरहॉट बिकिनी फोटो

 

डायरेक्टर अली अब्बास जफर की इस फिल्म के लिए हाल ही में लुधियाना में वाघा बॉर्डर जैसा हूबहू सेट तैयार कर दिया गया था और वहां सलमान और कैटरीना ने शूटिंग का एक हिस्सा शूट किया. फिल्म के अब तक कुछ ही पोस्टर रिलीज हुए है कोई टीजर और ट्रेलर सामने नहीं आया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )