गंगूबाई उर्फ़ सलोनी डैनी का ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हुए लोग, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

बॉलीवुड: आज कल के दौर में लोग खुद को बदलने के लिए जी-जान लगा देते हैं. फिर उसके बाद जब उनका ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को दिखाई देता है तो हर कोई हैरान हो जाता है और उनकी तारीफों के पूल बांधने लगता है. वहीँ इसी क्रम में टेलीविज़न की छोटी से अदाकारा जो अपने मजाकिया अंदाज से हर किसी को हंसा-हंसकर लोप-पोट कर देने वाली सलोनी डैनी उर्फ़ गंगूबाई ने भी अपना वजन काफी कम कर लिया है. इनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है.


आपको बता दें, सलोनी डैनी जो ‘कॉमिडी सर्कस महासंग्राम’ में ‘गूंगबाई’ का किरदार निभाकर सुपरहिट हो गई थी? जी हां, अब वही सलोनी बड़ी हो गई है. बीच में सलोनी काफी मोटी हो गई थीं और वजन भी बढ़ गया था. पर अब उनका स्लिम अवतार लोगों को चौंका रहा है. सोशल मीडिया पर सलोनी की लेटेस्ट तस्वीरें छाई हुई हैं और कोई उनकी तारीफ कर रहा है.


बेहद पतली हो गईं सलोनी

सबके मन में एक ही सवाल-कैसे किया?

गंगूबाई उर्फ़ सलोनी ने हाल ही अपनी एक दोस्त की बर्थडे पार्टी से ये तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह काफी स्टनिंग और स्लिम लग रही हैं. सलोनी डैनी का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा पड़ा है. पिछले कई सालों से स्क्रीन से गायब रहीं सलोनी डैनी हाल ही टीवी शो ‘ये जादू है जिन्न का’ में नजर आई थीं. सलोनी डैनी को टीवी की सबसे कम उम्र की कॉमेडियन माना जाता है क्योंकि उन्होंने 3 साल की उम्र से ही कॉमिडी करनी शुरू कर दी थी.


सालों से स्क्रीन से गायब रहीं गंगूबाई

अर्णब गोस्वामी से लेकर काजोल की मिमिक्री में माहिर

इन टीवी शोज और फिल्मों में किया काम

सलोनी के इस स्लिम लुक को देख फैन्स के साथ-साथ उनके दोस्त भी हैरान रह गए और कहा कि उनका ट्रांसफॉर्मेशन गजब का हुआ है. वह लंबे समय से ऐक्टिंग से दूर रहीं सलोनी ने साल 2016 में टीवी शो में डेब्यू किया. वह फिल्म ‘नो प्रॉब्लम’ में भी काम कर चुकी हैं, जिसमें सुष्मिता सेन, अनिल कपूर, परेश रावल, संजय दत्त, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना जैसे स्टार्स थे.


Also Read: Video: गुरु रंधावा के ‘नाच मेरी रानी’ पर नोरा फतेही को टक्कर दे रहीं ये शर्मा सिस्टर्स, आपके भी थिरक उठेंगे पांव


Also Read: अचानक से ट्रेंड करने लगा ‘देवरा भईल दीवाना’ का ये गाना, काजल राघवानी ने किया है जबरदस्त डांस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )