समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम में सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बहुमत को ओर बढ़ने पर बधाई दी है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार तीसरी बार बनना लगभग तय हो गया है। रूझानों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी 212 सीटों पर आगे है।
इस पर खुशी व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू नेता ममता बनर्जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।
उन्होंने आगे लिखा कि ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुंहतोड़ जवाब है। इसके अलावा उन्होंने दीदी जिओ दीदी हैशटैग किया।
Also Read: रोहित सरदाना के निधन पर शरजील उस्मानी ने उगला जहर, सोशल मीडिया पर उठ रही कार्रवाई की मांग
इससे पहले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ममता बनर्जी को बधाई देते हुए कहा कि ये ज़मीन हिला देने वाली जीत है। बता दें कि ममता बनर्जी तीसरी बार सीएम बनने की ओर हैं। ये लगभग तय है कि ममता बनर्जी की सरकार पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है। बीजेपी पूरे दमखम से बंगाल चुनाव लड़ी थी। बीजेपी ने 200 से पार सीटें आने का दावा किया था। इसके बाद भी दावे के मुताबिक कामयाबी नहीं मिली है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )