इलाज के लिए लखनऊ यात्रा करने को राजी नहीं कोरोना संक्रमित आजम खान, कभी वैक्सीन लगवाने से किया था इंकार

उत्तर प्रदेश की सीतापुर जिला कारागार में बंद कोरोना संक्रमित (Corona Infected) समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (Azam Khan) को लखनऊ मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने के लिए शनिवार को पुलिस के आला अफसर व एंबुलेंस जेल पहुंची। लेकिन आजम खान ने इलाज के लिए लखनऊ जाने से मना कर दिया और जमकर ड्रामा किया। जेल प्रशासन ने दो दिन पहले उनका टेस्ट कराया था। शुक्रवार देर रात आई मेडिकल रिपोर्ट में आजम खान संक्रमित पाए गए हैं।


फिलहाल, आजम खान सीतापुर जिला कारागार में ही बंद हैं। यहीं पर उनका इलाज किया जा रहा है। सपा सांसद आजम खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें शनिवार देर रात लखनऊ मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए शिफ्ट किया जाना था। इसको लेकर रात करीब 9 बजे जेल के मुख्य गेट पर एंबुलेंस सहित उनकी सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। देखते ही देखते पुलिस के अधिकारी भी जेल पहुंच गए।


Also Read: बलरामपुर जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर पर NSA लगाने की तैयारी में योगी सरकार, मुकदमों की लंबी है फेहरिस्त


बताया जा रहा है कि रात करीब 1 बजे सपा सांसद आजम खान ने अपनी तबियत ठीक बताते हुए लखनऊ जाने से मना कर दिया। इसके बाद जिला कारागार गेट पर खड़ी एंबुलेंस सहित पुलिस वापस लौट गई। आजम को इलाज के लिए लखनऊ ले जाने के लिए जेल प्रशासन काफी मान मनौव्वल करता रहा, लेकिन आजम नहीं माने।


जेल सूत्रों की मानें तो एक बार तो जेल प्रशासन ने आजम को इलाज के लिए लखनऊ जाने के लिए मना भी लिया, लेकिन अंतिम क्षणों में वह सीएमओ द्वारा जांच के बाद ही लखनऊ जाने की बात रख दी। अंत में आजम ने जेल प्रशासन के अधिकारियों से अपनी तबीयत ठीक होने की बात कहते हुए लखनऊ जाने से मना कर दिया।


Also Read: रोहित सरदाना के निधन पर शरजील उस्मानी ने उगला जहर, सोशल मीडिया पर उठ रही कार्रवाई की मांग


बता दें कि आजम खान ने कोरोना टीका लगवाने से इनकार कर दिया था। उस समय जिला कारागार के अंदर 178 कैदियों को डॉक्टरों द्वारा कोरोना का टीका लगाया गया था, लेकिन जैसे ही डॉक्टर आजम खान की बैरक में पहुंचे। आजम खान ने टीका लगवाने से मना कर दिया था।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )